कोलकाता:कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले के बाद लगातार लोग सड़को पर उतरे हुए हैं।इसी को लेकर मंगलवार (27 अगस्त) को पश्चिमबंगाल छात्र समाज नामक संगठन के छात्र और गैर- राजनीतिक लोग नबन्ना अभियान की शुरुआत करेंगे।नबन्ना अभियान के मद्देनजर बंगाल सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।सड़कों पर करीब 6000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। बीजेपी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रही है।दूसरी तरफ वामपंथी दल इस अभियान के विरोध में हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये भाजपा-आरएसएस की कोशिश है।इस अभियान के तहत पीड़ित डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर लोग नबन्ना यानी राज्य सचिवालय की तरफ बढ़ेंगे।इसके अलावा टीएमसी के विरोध में सरकारी कर्मचारी हावड़ा मैदान से नबन्ना की तरफ रैली करेंगे. वहीं सतरागाछी से नबन्ना की तरफ छात्र रैली निकालेंगे।नबन्ना अभियान को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाए रखने के लिए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।इसको लेकर शहर में करीब 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी एक्टिव रहेंगे।वहीं 19 पॉइंट पर पुलिस ने बैरिकेड किया हुआ है. कोलकाता में नबन्ना भवन के बाहर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
Related Articles
संघर्ष भाजपा में है,कांग्रेस में नहीं:प्रियंका गांधी वाड्रा
Spread the loveदिल्ली,खास बात इंडिया:मैं अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकती हूं और वह भी मेरे लिए ऐसा कर सकता है। संघर्ष भाजपा में है, कांग्रेस में नहीं। योगी जी, मोदी जी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव हो सकता है,ये कहना है कांग्रेस की महासचिव कांग्रेस नेता […]
आरपीएफ ने शराब के साथ किया एक को गिरफ्तार,आबकारी विभाग को सौंपा
Spread the loveआसनसोल: एक व्यक्ति जिसका नाम रवि शेखर सिंह,22 वर्ष, सुपुत्र- महेश प्रसाद सिंह, निवासी मुलदिया टोला, थाना- मोकामा, जिला- पटना, बिहार है, 750 एमएल की सिग्नेचर व्हिस्की की 12 (बारह) संख्या, 750 एमएल की रॉयल स्टैग व्हिस्की की 01 बोतल और 750 एमएल की स्टर्लिंग रिजर्व की 01 बोतल (कुल मात्रा- 10.5 लीटर, […]
अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल बेचते हैं चाट,आप भी ले सकते हैं आनंद
Spread the loveग्वालियर:मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हमशक्ल चाट बेचते दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो भी वायरल हो गया.फूड ब्लॉगर करन दुआ ने दिल से फूडी नाम के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो शेयर किया है. केजरीवाल के हमशक्ल के वीडियो को 2.75 लाख से ज्यादा लोग देख […]
Google Search Console Google SEO, dijital pazarlama stratejimizde büyük bir fark yarattı. https://www.royalelektrik.com/sultanciftligi-elektrikci/