बराकर:वार्ड पार्षद रहे खालिद खान की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को आसनसोल नगर निगम के वार्ड 66 स्थित प्राइमरी स्कूल में रोटरी क्लब आफ साल्ट लेक कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवम नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां 70से भी अधिक मरीजों ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया ।वहीं शिविर में मुफ्त जांच के साथ साथ मुफ्त चश्मा और दवाइयां भी बांटी गई । मौके पर मृतक पूर्व काउंसलर की पत्नी राजिया खालिद खान ने कहा की वो अपने पति की याद में आज मुफ्त स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया है जहां सभी कुछ मुफ्त है ।वही शिविर की शुरुवात खालिद खान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया गया ।मौके पर राजिया खालिद खान के साथ टुन्नी लोहिया टुंपा चौधरी,अशोक पासवान,गुड्डू खान, पोल्टू घोष,जाकिर हुसैन,राजा खान और अमित यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे
Related Articles
AMC Election:वार्ड नंबर 65 में उर्दू पोस्टर फाड़ दिए जाने को लेकर विवाद
Spread the loveकुल्टी,खास बात इंडिया:कुल्टी के वार्ड नंबर 65 में पोस्टर वा बैनर हटा दिया गया और उर्दू पोस्टर फाड़ दिया गया और दीवार पे काला कालिख पोत दिया गया जिसको लेकर भाजपा के प्रत्याशी जिशान कुरैशी ने कुल्टी थाना में लिखित दिया, जिसके बाद कुल्टी थाना प्रभारी से अजय सिंह, आदित्य नारायण शर्मा और […]
भागलपुर:जिलाधिकारी ने किसानों से कृषि विधि से संबंधित जानकारी प्राप्त की
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया: सन्हौला प्रखंड के पंचायत और मौजा धुआवे अन्तर्गत अघहनी धान फसल कटनी प्रयोग, रामरेख यादव किसान के खेसरा संख्या-03 में रेनडम तथा सम संभाविक संख्या के माध्यम से 10’×05′ मीटर में सांख्यिकी विधि से किया गया। कटनी प्रयोग के उपरान्त हरे दाने का तोल किया गया जो 27 किलो 900 ग्राम […]
आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाया झाझा प्रखंड के बलियो उलाई नदी पुल :गौरव सिंह राठौड़
Spread the loveशक्ति शर्मा की रिपोर्ट झाझा,ख़ास बात इंडिया: :आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी बेशुमार पड़ी है बलियो उलाई नदी पुल झाझा के समाज सेविक नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने खुले शब्दों में कहा और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कहने को तो बड़े-बड़े नेता कह जाते हैं वादे कर जाते […]