बराकर:वार्ड पार्षद रहे खालिद खान की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को आसनसोल नगर निगम के वार्ड 66 स्थित प्राइमरी स्कूल में रोटरी क्लब आफ साल्ट लेक कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवम नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां 70से भी अधिक मरीजों ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया ।वहीं शिविर में मुफ्त जांच के साथ साथ मुफ्त चश्मा और दवाइयां भी बांटी गई । मौके पर मृतक पूर्व काउंसलर की पत्नी राजिया खालिद खान ने कहा की वो अपने पति की याद में आज मुफ्त स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया है जहां सभी कुछ मुफ्त है ।वही शिविर की शुरुवात खालिद खान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया गया ।मौके पर राजिया खालिद खान के साथ टुन्नी लोहिया टुंपा चौधरी,अशोक पासवान,गुड्डू खान, पोल्टू घोष,जाकिर हुसैन,राजा खान और अमित यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे
Related Articles
जगदीशपुर प्रखंड में राजस्व का काम गैर सरकारी आदमी के हाथों में
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया:जगदीशपुर प्रखण्ड कार्यालय में कर्मचारियों की न केवल आने जाने में मनमर्जी चलती है बल्कि यहाँ के राजस्व कर्मचारी सरकारी कार्यालयों की गोपनीयता को भी सार्वजनिक कर रहे हैं, जिसमें जमीन माफिया की चांदी कट रही है । यह सरकारी निर्देश है कि कोई कर्मचारी प्राइवेट कमरा पर कार्यालय नहीं चला सकता […]
आसनसोल बार एसोसिएशन का चुनाव 29 मार्च को, नामांकन की प्रक्रिया खत्म
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल बार एसोसिएशन का चुनाव पूरे 2 वर्ष बाद 29 मार्च को हो रहा है। इस बार के चुनावी मैदान में कई उम्मीदवार उतर चुके हैं। बताया जाता है कि बार एसोसिएशन के चुनाव में शामिल प्रत्याशी अपने अपने प्रचार अभियान में भी जुट वाये हैं। जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में कुल […]
वामपंथी युवा संगठनों ने वैक्सीन के फर्जीवाड़े के विरुद्ध किया प्रदर्शन
Spread the loveरानीगंज,ख़ास बात इंडिया:वामपंथी युवा संगठन डि वाई एफ आई एस एफ आई और महिला समिति की तरफ से डि वाई एफ आई के रानीगंज लोकल कमिटि अध्यक्ष अनुपम चैटर्जी के नेतृत्व मे आज रानीगंज के बल्लभपुर इलाके मे स्थित बेलुनिया अस्पताल के जरिए पश्चिम बर्दवान जिला शासक विभु गोयल को एक ज्ञापन सौंपा […]