समाचार

पूर्व पार्षद मरहूम खालिद खान की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Spread the love

बराकर:वार्ड पार्षद रहे खालिद खान की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को आसनसोल नगर निगम के वार्ड 66 स्थित प्राइमरी स्कूल में रोटरी क्लब आफ साल्ट लेक कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवम नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां 70से भी अधिक मरीजों ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया ।वहीं शिविर में मुफ्त जांच के साथ साथ मुफ्त चश्मा और दवाइयां भी बांटी गई । मौके पर मृतक पूर्व काउंसलर की पत्नी राजिया खालिद खान ने कहा की वो अपने पति की याद में आज मुफ्त स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया है जहां सभी कुछ मुफ्त है ।वही शिविर की शुरुवात खालिद खान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया गया ।मौके पर राजिया खालिद खान के साथ टुन्नी लोहिया टुंपा चौधरी,अशोक पासवान,गुड्डू खान, पोल्टू घोष,जाकिर हुसैन,राजा खान और अमित यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे