रानीगंज: ( फैज़ान सिद्दीक़ी) रानीगंज प्रखंड के तिराट ग्राम पंचायत अंतर्गत ड़ामालिया ब्रिज के निकट बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर बीना अनुमति के सड़क बनाने के खिलाफ अंचल के आदिवासी समुदाय के लोगों ने मुर्गाथाल आदिवासी मिलन गांवता के बैनर तले रानीगंज के वीडियो को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने उनसे अनुरोध किया है कि इस क्षेत्र में धड़ले से पेड़ों की कटाई की जा रही है ताकि अवैध रूप से रास्ते का निर्माण किया जा सके, इसे अविलंब रोका जाए। संगठन के अध्यक्ष मंटू सोरेन ने कहा कि यहां की जनता की भलाई के लिए इस रास्ते का निर्माण जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में दो रास्ते पहले से ही है, जिसे यहां के लोग अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की जा रही है, उससे आदिवासी समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आघात लगा रहा है। क्योंकि आदिवासी समुदाय के लोग हमेशा से प्राकृतिक संसाधनों को देवता मानकर पूजा करते आए हैं। यहां पर आदिवासी समुदाय के लोग सदियों से रह रहे हैं और यहां के प्राकृतिक संसाधनों को देवता मानकर पूजा करते रहे हैं। लेकिन अब जिस तरह से धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई की जा रही है उससे उनके धार्मिक भावनाओं को आघात लगा रहा है। उन्होंने रानीगंज के वीडियो से अनुरोध किया कि वह पेड़ों की कटाई रोकने तथा अवैध रूप से रास्ते के निर्माण को रोकने को लेकर कोई जरूरी कदम उठाएं। वरना यहां पर पेड़ों की कटाई ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि यहां पर प्राकृतिक संसाधन पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं अवैध रास्ते का निर्माण करने वाले लोग यहां पर सरकारी जमीन का भी दुरुपयोग कर रहे हैं और वहां पर भी अतिक्रमण करके अवैध रूप से रास्ते का निर्माण कर रहे हैं। संगठन की ओर से ज्ञापन की प्रतिलिप जिला शासक, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र चक्रवर्ती एवं रानीगंज थाना प्रभारी को भी देकर कारवाई करने की मांग की गई है।
Related Articles
आसनसोल को अतिक्रमणमुक्त करने का बीड़ा उठाया
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल शहर में अतिक्रमण की समस्या विकराल बनी हुई है.अतिक्रमण की वजह से शहर का चेहरा विकृत सा लगता है.इसे देखते हुए कई संस्थाओं ने इस दिशा में सार्थक पहल करने का बीड़ा उठाया है.गुरुवार को आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स,आसनसोल मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,पश्चिम बर्धमान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड […]
सोनपुर बजारी क्षेत्र में 3 ड्रिल मशीन और 100 टन के क्षमता के डंपर के लिए सीएमडी द्वारा पूजन का आयोजन
Spread the loveआसनसोल:शनिवार को, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता के द्वारा सोनपुर बजारी क्षेत्र में 3 नई ड्रिल मशीन(160 एमएम, मॉडल 650 ) तथा एक 100 टन क्षमता के डंपर के संचालन को आरंभ करने से पूर्व एक पूजन समारोह किया गया और इसके साथ ही क्षेत्र में इन […]
भागलपुर:जिलाधिकारी सुब्रत सेन द्वारा अनुदान राशि का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया
Spread the loveभागलपुर,ख़ास बात इंडिया: मुख्यमंत्री द्वारा कोविड:19 संक्रमण के कारण मृत व्यक्ति के आश्रित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता/अनुग्रह अनुदान दिए जाने का निदेश दिया गया था।तदुपरांत आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में अभी तक 230 मृत व्यक्तियों से संबंधित आश्रित परिवारों में से प्रत्येक आश्रित परिवार को उनके […]
электрический карниз для штор цена электрический карниз для штор цена .
интернет магазин саженцев с доставкой по россии интернет магазин саженцев с доставкой по россии .
лучшие онлайн казино лучшие онлайн казино .
капперы рейтинг капперы рейтинг .
земля грунт для цветов http://www.dachnik18.ru .