अंतरराष्ट्रीय

इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की महिलाओं ने किया कैंडल मार्च,की सुरक्षा की मांग

Spread the love

आसनसोल:रेप और जघन्य हत्या के खिलाफ इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की विमेंस विंग ने कैंडल मार्च किया और महिलाओं की सुरक्षा की मांग की।ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीते दिनों हुए महिला ट्रेनी चिकित्सक के साथ रेप और हत्या के मामले को लेकर पूरे देश के चिकित्सक आंदोलन पर हैं और अपनी सुरक्षा के साथ -साथ महिला चिकित्सक के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग भी कर रहे हैं। ऐसे मे कोलकाता सहित देश के कई अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। पश्चिम बंगाल के अलावा पूरे देश की जनता सड़क पर उतर कर अपने – अपने तरीके से मोमबत्ती जलाकर घटना का विरोध जता रही है।इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल,विमेंस विंग की महिलाओं ने भी, महिला चिकित्सक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिये मोर्चा खोला। करीब सात किलोमीटर पदयात्रा कर ढाई हजार महिलाओं ने घटना का विरोध जताया और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। साथ ही पश्चिम बंगाल की महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए, उसे दुरुस्त करने की बात राज्य सरकार के सामने रखी।संस्था की विमेंस विंग की प्रदेश अध्यक्ष अनिता सिंह ने इस कैंडल मार्च का नेतृत्व किया।इस अवसर पर इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।राज्य और केंद्र सरकार को इसपर गंभीरता से सोचना होगा।गौरतलब है कि कैंडल मार्च धेमोमेन कोलियरी गेट से शुरू हुआ और बीएनआर मोड़ पर खत्म हुआ।