कोलकाता:कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है और आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कस लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने बीते गुरुवार को लेडी डॉक्टर के माता-पिता से बातचीत की थी। सीबीआई ने आरजी मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए तलब किया है। वहीं, बुधवार की रात हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ मामले को लेकर 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लेडी डॉक्टर के साथ ही हुई घटना को देखते हुए शनिवार को पूरे देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है, जिसके चलते देश भर के अस्पतालों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कोलकाता रेप केस का पूरा मामला: 8-9 अगस्त की रात में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ रेप की घटना हुई। इसके बाद आरोपी दरिंदे ने डॉक्टर की हत्या भी कर दी थी। डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन विभाग में MD द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह मेडिकल कॉलेज में ही डॉक्टर की ट्रेनिंग ले रही थी। जिस रात लेडी डॉक्टर के साथ ऐसी दुर्घटना हुई, उस रात उन्होंने 12 बजे के आस-पास अपने दोस्तों के साथ डिनर किया था लेकिन उसके बाद ही ड्यूटी पर लेडी डॉक्टर का रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है और बंगाल में टीएमसी सरकार पर कानून व्यवस्थान को लेकर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं।