समाचार

ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय व्यवहार तथा उन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चित्तरंजन में स्कूली बच्चों ने निकाला मौन जुलूस

Spread the love

(पारो शैवलिनी की खास रपट)
चित्तरंजन:पश्चिम बंगाल के हालात पर प्रदेश के सरकार की चुप्पी समझ के परे है। आज समूचा बंगाल जल रहा है। देश की एक प्रतिभा संपन्न बेटी भयंकर दरंदगी का शिकार होकर मौत के घाट उतार दी गई। उस पर एक्शन तो दूर,सबूत मिटाने पर तुली हुई हैं।इस बंगाल सरकार के खिलाफ कांग्रेस समेत बंगाल की सभी विपक्षी पार्टियां सीएम से इस्तीफे की मांग कर रही है। इधर, पश्चिम बंगाल के हालात पर एसयूसीआई समेत वामपंथी संगठन ने आज शुक्रवार को चित्तरंजन में मौन जुलूस निकाला।जुलूस में शामिल स्कूली छात्रों ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम सब अपनी उस बहन के लिए न्याय मांग रहे हैं जो कोलकाता के अस्पताल में अपना सपना पूरा करने गई थी।मगर, हमारी बहन का सपना तो पूरा नहीं हो सका मगर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर गई है। हमसब बंगाल की सीएम से,जो खुद भी एक महिला है उचित न्याय की अपेक्षा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *