राष्ट्रीय

विधायक गोपाल शर्मा ने किया वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण

Spread the love

*सिविल लाइंस के शांति नगर में स्थापित की गई पूर्व पीएम वाजपेयी की प्रतिमा, स्मारक के तौर होगा विकास*
*विधायक शर्मा और मेयर मुनेश गुर्जर ने अटल सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण भी किया*

जयपुर,आकाश शर्मा:पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सिविल लाइंस के शांति नगर में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा ने वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। पुण्यतिथि पर नगर निगम हैरिटेज की ओर से आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि महापौर मुनेश गुर्जर भी मौजूद रहीं। विधायक गोपाल शर्मा और महापौर मुनेश गुर्जर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दोनों जनप्रतिनिधियों ने अटल सामुदायिक भवन के प्रथम तल का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर *विधायक शर्मा ने महापौर मुनेश गुर्जर से वाजपेयी की 100वीं जयंती के पहले इस प्रतिमा स्थल को अटल स्मारक के तौर पर विकसित करने का आग्रह किया तो उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार किया।* समारोह के दौरान मंच पर सर्व समाज का प्रतिनिधित्व रहा। इनमें कच्ची बस्ती की महिलाएं भी थीं।

*पूर्व पीएम से जुड़े संस्मरण साझा कर भावुक हुए विधायक शर्मा*
पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजेपयी सदैव अटल थे। कोई दूसरा अटल बन नहीं सकता। उनके सामने सभी का कद बौना हो जाता था। *विधायक शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ के अपने संस्मरण साझा किए। इस दौरान विधायक शर्मा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हिंदू होने का अर्थ अटल बिहारी वाजपेयी से बेहतर कौन बता सकते थे; वाजपेयी कहते थे कि हम हिंदू हैं इसकी पहचान यही है कि हमने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन हम अत्याचार सहते रहें तो यह भी हिंदू होने का पर्याय नहीं। वे कभी पक्ष- विपक्ष की राजनीति में नहीं पड़े। बेदाग रहते हुए ताउम्र जनहित और लोकतंत्र के लिए जीते रहे। वे सबके आदर्श थे, शांति के पक्षधर थे, इसलिए शांति नगर में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है।*

*वाजपेयी का पहला स्मारक : मुनेश गुर्जर*
इस मौके पर नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को जितना पढ़ते हैं जितना सुनते हैं उतना कम हैं। वे ज्ञान का चलता फिरता भंडार थे। उन्होंने राष्ट्र को मजबूती देने और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया था। विधायक शर्मा का विजन भी अटलजी जैसा है और ये अपने इरादों के भी अटल हैं। *मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि विधायक शर्मा के प्रयास से जयपुर में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की यह पहली प्रतिमा लगी है। आज इसका अनावरण हुआ है। अब इसे निगम की ओर से स्मारक के तौर पर विकसित किया जाएगा।*

*समारोह में ये भी रहे मौजूद*
कार्यक्रम में सिविल लाइंस विधानसभा प्रभारी सोहन बड़ौदिया, भाजपा शांति नगर मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर, पार्षद हेमेंद्र शर्मा, पार्षद पवन शर्मा नटराज, पूर्व पार्षद चंचल सैनी, पार्षद प्रत्याशी अमृता दीपेश शर्मा, सज्जन कंवर, निर्मला देवी, मंडल महामंत्री सुरेश शर्मा, रामावतार वैदवाल, मंडल युवा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी, मंडल महिला अध्यक्ष सीमा चौहान, भाजपा वार्ड अध्यक्ष राम सिंह, हरवीर चौधरी, समस्त बूथ पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में आमजन, मातृ शक्ति और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *