* साढे तीन करोड़ की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय पुल
( पारो शैवलिनी की खास रपट )
झारखंड प्रदेश के विद्यासागर प्रखंड अंतर्गत सिकरपोसनी व सियाटांड के बीच बर्षों से लंबित पड़े पुल के निर्माण कार्य को हरी झंडी दी गई। लगभग साढे तीन करोड़ की लागत से जोरिया पर पुल निर्माण कर छेत्र के हजारों ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा।
उक्त बातें प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने मंगलवार को कही। बताते चलें, इसके लिए मंत्री लम्बे समय से लगे हुये थे जो आज पूरा हो गया़।