राष्ट्रीय

कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित करेगा केशव फाउंडेशन

Spread the love

दिल्ली :केशव फाउंडेशन कारगिल युद्ध दिवस के 25साल पूरे होने के उपलक्ष में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कुछ शहीदों के परिवारों जो अलग अलग ऑपरेशन से जुड़े हुए थे सेना के नीचे के रैंक से हायर रैंक तक के वॉरियर्स को एक ही मंच पर बुला कर सम्मानित करने जा रहा है जो को इस तरह का पहला आयोजन होगा । इसके साथ ही इस आयोजन में कंधार विमान अपहरण घटना के हीरो रहे इंडियन एयरलाइंस के पूर्व मेंटेनेंस इंजिनर श्री राकेश शर्मा जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जा रहा हैं ।इनके अलावा मेजर मोहित शर्मा जी अशोक चक्र अवॉर्ड प्राप्त के परिवार को एवम कारगिल फाइटर अखिलेश सक्सेना जी को विशेष सम्मान दिया जाएगा ।इस आयोजन में कारगिल युद्ध में लड़े जवानों के अलावा फैशन, फिल्म ,मीडिया ,खेल , कला, मनोरंजन ,सामाजिक और राजनीतिक फील्ड से जुड़ी कुछ विशेष हस्तियों को यूथ आइकन अवॉर्ड2024 से भी सम्मानित किया जाएगा । इस भव्य आयोजन में देश की कई हस्तियों को एक मंच पर बुलाया जा रहा हैं ।
सेलिब्रिटी सिंगर स्पेशल कैटेगरी से बेंजी जी होंगी जी 3 टाइम्स नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, सांसद ,बॉम्बे से फिल्म एक्टर और निर्देशक की टीम, भारत केसरी ,डी एस पी जगदीश कालीरमन सुलतान मूवी फेम , राजेश कुमार डिप्टी जेलर तिहाड़ जेल, दिल्ली के डी सी पी अधिकारी , एस एच ओ ,स्पेशल सेल से रविंद्र चहल सहित देश की कई हस्तियों को लोकेश वर्मा द्वारा इस कार्यक्रम में निमंत्रण दिया गया हैं।
इन सभी लोगो को केशव फाउंडेशन के प्रमुख लोकेश वर्मा जी के द्वारा बुलाया जा रहा है ।
नेशनल अवार्ड विनर 2023 स्पेशल सेलिब्रिटी डांसर अभिनव चौधरी जी भी इस कार्यक्रम में अपनी कला का विशेष प्रदर्शन करने आ रहे हैं।
गाजियाबाद के आईटीएस कॉलेज में में केशव फाउंडेशन के सैल्यूट इंडियन आर्मी कार्यक्रम का आगाज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *