पांडबेश्वर:बरनवाल विकाश संघ के द्वारा पांडवेस्वर् पांच पांडव मंदीर के पास कवारियों के लिए कैंप लगाकर रात्रि मे भोजन की ब्यवस्था की गयी जिसमे पूरी, सब्जी, बुदिया, और चाय की ब्यवस्था थी लगभग 2000 लोगो ने वहा भोजन किया जिसमे पांडवेस्वर बरनवाल विकाश संघ के कर्मठ युवा करण बरनवाल, मनीष ,मुकेश,रौनक, ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया, वहा बरनवाल महिला समिति के द्वारा लोगो को प्रसाद सह भोजन खिलाया गया। वहा उखड़ा, खासकेंदा, के भी बरनवाल उपस्थित थे।
Related Articles
श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शीतल पुर में हनुमान भक्तों ने निकाली विशाल कलश यात्रा
Spread the loveकुलटी:आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 104 स्थित सीतलपुर इलाके मे गुरुवार को हनुमान भक्तों ने श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया, इस प्राण प्रतिष्ठा मे सैकड़ों हनुमना भक्तों ने भाग लिया, श्री हनुमना प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक प्रदीप तुरी की अगर माने तो यह कार्यक्रम चार दिनों तक लगातार चलेगा, […]
आसनसोल में अजंता के नाम से शू स्टोर का उद्घाटन
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज आसनसोल के जी टी रोड और मसजिद बाड़ी लेन के जंक्शन पर अजंता जुते की एक दुकान का उद्घाटन कीया गया इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी खास तौर पर उपस्थित थे.उन्होंने कहा कि जुतो के व्यापार मे अजंता एक बहुत बड़ा नाम […]
कुल्टी के नियामतपुर में राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 59 के नियामतपुर टी रोड के पास पश्चिम बर्दवान जिला के अल्पसंख्यक सेल के चेयरमैन जाकिर हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कार्यालय का फीता काट कर ओपनिंग किया गया। इस मौके पर उपस्थित थे जाकिर हुसैन, चंडी चटर्जी, सुकंतो दास, मोहम्मद […]
It’s not my first time to pay a quick visit this site, i am visiting this site
dailly and take pleasant information from here all the
time.