अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में खतरे में हिंदू;एक्शन में भारत का गृह मंत्रालय

Spread the love

नई दिल्ली:बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसके चलते भारत-बांग्लादेश सीमा पर (Indo-Bangladesh Border) तनावपूर्ण स्थिति है। ऐसे में सीमा पर निगरानी रखने के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी जानकारी खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दी है। इस समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी के सदस्य बांग्लादेश में अपने समकक्ष के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी, जिससे वहां रहने वाले हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बांग्लादेश में जारी हालात के मद्देनजर मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूद हालात पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित गई है। यह समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखेगी, जिससे वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।