नई दिल्ली:बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसके चलते भारत-बांग्लादेश सीमा पर (Indo-Bangladesh Border) तनावपूर्ण स्थिति है। ऐसे में सीमा पर निगरानी रखने के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी जानकारी खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दी है। इस समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी के सदस्य बांग्लादेश में अपने समकक्ष के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी, जिससे वहां रहने वाले हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बांग्लादेश में जारी हालात के मद्देनजर मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूद हालात पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित गई है। यह समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखेगी, जिससे वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
Related Articles
सलीमा मजारी को तालिबान ने किया गिरफ्तार:जानिए कौन हैं सलीमा
Spread the loveकाबुल: अफगानिस्तान की पहली महिला गवर्नर सलीमा मजारी को तालिबान ने गिरफ्तार कर लिया है.बल्ख प्रांत की गवर्नर मजारी ने राष्ट्रपति अब्दुल गनी की तरह तालिबान के सामने घुटने नहीं टेके। वह बंदुक उठाकर उस वक्त तक तालिबानी लड़ाकों का सामना करती रहीं जब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर लिया गया.रिपोर्ट्स के मुताबिक, […]
दुनिया के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की फेहरिस्त में नरेंद्र मोदी के साथ ममता बनर्जी और आदर पूनावाला भी
Spread the loveन्यूयॉर्क: ‘टाइम’ ने साल 2021 के लिए सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की सूची जारी कर दी है. टाइम पत्रिका द्वारा जारी 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला शामिल हैं.टाइम ने बुधवार […]
अफगानिस्तान:तीन और शहरों पर तालिबानियों का कब्जा
Spread the loveकाबुल:अफगानिस्तान में तालिबानियों का खौफ निरंतर बढ़ता ही चला जा रहा है और हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं. एक के बाद एक शहर पर तालिबान कब्जा जमाता जा रहा है। खबर है कि तालिबान ने 3 और शहरों पर कब्जा कर लिया है. ये 3 शहर हैं- पुल-ई-खुमरी, फैजाबाद […]