कुल्टी:कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत दुबुर्डी चेक पोस्ट पर पुलिस ने गिरिडीह से बाबूघाट जा रही पैसेंजर लाइन बस में छापेमारी कर बस के अंदर से सलीम अंसारी नामक व्यक्ति के पास से चार देसी असलहा और दो कारतूस बरामद किया। शुक्रवार आधी रात की घटना इस घटना में सलीम अंसारी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बस चालक ने बताया कि गिरफ्तार सलीम अंसारी गिरिडीह से बर्दवान जा रहा था। हालांकि, पुलिस यह पता लगा रही है कि ये कारतूस और बंदूक कहां ले जाये जा रहे थे। हालांकि, घटना के संबंध में एसीपी एस के जावेद हुसैन ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है। गुप्त सूत्रों से पता चला है कि इस बस में एक व्यक्ति बंदूक लेकर जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने बंगाल-झारखंड सीमा पर बस में छापेमारी की। चार बंदूकें और दो कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
