आसनसोल:जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में कुछ कारखाना मालिकों द्वारा अजय और सिंहारण नदियों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जामुड़िया बीडीओ कार्यालय का घेराव किया गया । जितेंद्र तिवारी ने इसके पहले भी जिला शासक को पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर बीडीओ कार्यालय का घेराव किया गया । पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कौन कितना पैसा बना रहा है, इससे उनको कोई लेना-देना नहीं है और न ही कोई आपत्ति है l लेकिन कोई अगर देश के कानून की धज्जियां उड़ा कर प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट करके पैसे कमाएगा तो यह वह होने नहीं देंगे l उन्होंने कहा कि नदियों को घेर कर उनकी जमीनों पर अतिक्रमण करके उनके बहाव को बदलकर जिस तरह से जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के कुछ कारखाना मालिक यहां की प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट कर रहे हैं जो बर्दाश्त के बाहर है l
Related Articles
लायंस क्लब ऑफ दुर्गापुर की अध्यक्ष बनी तनुश्री दत्ता,सचिव बने बिप्लव चटर्जी
Spread the loveदुर्गापुर,ख़ास बात इंडिया:लायंस क्लब ऑफ दुर्गापुर की नई अध्यक्ष बनीं तनुश्री दत्ता,सचिव बने बिप्लब चटर्जी और कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए सौरभ गुप्ता.इंस्टालेशन समारोह दुर्गापुर के लायंस क्लब के प्रेक्षागृह में हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर विष्णु बाजोरिया तथा वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण […]
श्री श्री अकादमी आसनसोल में पहली बार भव्य वार्षिक शैक्षणिक प्रदर्शनी का आयोजन
Spread the loveआसनसोल:श्री श्री अकादमी आसनसोल ने शनिवार को अपने वार्षिक शैक्षणिक एक्सपो का आयोजन किया, जिसमें कक्षा UKG से 07 तक के छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल मुखर्जी (ओ सी नियामतपुर) व विद्यालय के संरक्षक श्री सुभाष अग्रवाला जी ने किया, उनके साथ विद्यालय के डायरेक्टर आलोकेश […]
दुर्गापुर:कोर्ट परिसर में गंदगी का लगा अंबार,नहीं खुल रही नगर निगम की आंख
Spread the loveदुर्गापुर,मनोहर गुप्ता:साफ सफाई को लेकर दुर्गापुर नगर निगम और लाख ढोल पीट ले,लेकिन यहां गंदगी आज भी मुंह चिढ़ा रही है।दुर्गापुर कोर्ट परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।ज्ञात हो की 1 जुलाई से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है,इसके बावजूद यहां ढेरों प्लास्टिक नजर आ रहे हैं।इस गंदगी को हटाने […]