आसनसोल;आज कोयला मामले में आरोप तय करने का दिन था l इस दिन सभी आरोपी एक-एक करके सीबीआई कोर्ट में हाजिरी दे रहे थे, इस समय एक आरोपी अनुप माझी उर्फ लाला ने अपना आपा खो दिया और पत्रकार के कैमरा पर हाथ देकर पत्रकार को अपना कार्य करने से रोका गया l फिलहाल कोयला तस्करी मामले में शुक्रवार को सीबीआई की ओर से आरोप तय नहीं किया गया l अगली सुनवाई इसी साल 7 सितंबर को होनी है l आरोपियों को आज कोर्ट से केस से जुड़े सभी दस्तावेज मिल गए l इसके अलावा आरोप पत्र में नामित 50 आरोपी कोर्ट में पेश होकर चले गये l सुनवाई की अगली तारीख इसी साल 7 सितंबर तय की गई है l इन 50 आरोपियों में से एक आरोपी की कंपनी बंद हो गई l सीबीआई ने लिक्विडेटर को पेश होने को कहा l उस पत्र को प्राप्त करने के बाद, उक्त परिसमापक ने आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में एक याचिका दायर की और सुनवाई में उपस्थित होने की मांग की। उस मामले की सुनवाई की तारीख 7 सितंबर तय की गई है l यानी 7 सितंबर को आरोपी 50 लोगों को सीबीआई कोर्ट में पेश होना होगा l इसके अलावा परिसमापक के मामले की सुनवाई भी उसी दिन होगी l आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने अगला आरोप तय करने के लिए 7 सितंबर की तारीख तय की है l इस दिन आरोपियों के वकील सोमनाथ चटराज ने कहा कि सीबीआई की ओर से दाखिल नई चार्जशीट की कॉपी आरोपियों को दे दी गई है l
Related Articles
एएसआइ जितेंद्र नाथ योगी ने चोरी हुए लैपटॉप को एक ही दिन बाद बरामद कर एक युवक को दबोचा
Spread the loveआसनसोल:एक कहावत है कि सच्चे मन से परिश्रम करने वालों की कभी हार नहीं होती, कुछ ऐसा ही मिसाल कायम किया है आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जहांगीरी मोहल्ला फांड़ी में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जितेंद्र नाथ योगी ने। आपको बता दें कि बीते 31 मार्च को आसनसोल के रेलपार के एन.आर.आर रोड निवासी […]
धनबाद:दो ट्रक अवैध कोयला जब्त,पुलिस कर रही तहकीकात
Spread the loveधनबाद:धनबाद जिला खान निरीक्षक राहुल कुमार ने अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़कर सिंदरी थाना पुलिस को सौंप दिया।दूसरी तरफ एक ट्रक के चालक गोविंदपुर के बागसुमा निवासी योगेंद्र कुंभकार को भी पुलिस के हवाले कर दिसा, जबिक दूसरे का चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामल दर्ज कर ट्रक चालक योगेंद्र कुंभकार […]
जामताड़ा साइबर विभाग को मिली बड़ी सफलता,8 गिरफ्तार
Spread the loveजामताड़ा, ख़ास बात इंडिया : साइबर अपराधी थाना के पुलिस उपाधीक्षक को गुप्त सूचना मिलने के बाद जामताड़ा साइबर थाना के पु० नि अनिल कुमार नायक के नियुक्त में फतेहपुर थाना एवं करमाटॉड थाना नारायणपुर थाना एवं अहिल्यापुर थाना एवं तखरटॉडीह एवं गिरिडीह जिला के दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया फतेहपुर थाना के […]