आसनसोल;आज कोयला मामले में आरोप तय करने का दिन था l इस दिन सभी आरोपी एक-एक करके सीबीआई कोर्ट में हाजिरी दे रहे थे, इस समय एक आरोपी अनुप माझी उर्फ लाला ने अपना आपा खो दिया और पत्रकार के कैमरा पर हाथ देकर पत्रकार को अपना कार्य करने से रोका गया l फिलहाल कोयला तस्करी मामले में शुक्रवार को सीबीआई की ओर से आरोप तय नहीं किया गया l अगली सुनवाई इसी साल 7 सितंबर को होनी है l आरोपियों को आज कोर्ट से केस से जुड़े सभी दस्तावेज मिल गए l इसके अलावा आरोप पत्र में नामित 50 आरोपी कोर्ट में पेश होकर चले गये l सुनवाई की अगली तारीख इसी साल 7 सितंबर तय की गई है l इन 50 आरोपियों में से एक आरोपी की कंपनी बंद हो गई l सीबीआई ने लिक्विडेटर को पेश होने को कहा l उस पत्र को प्राप्त करने के बाद, उक्त परिसमापक ने आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में एक याचिका दायर की और सुनवाई में उपस्थित होने की मांग की। उस मामले की सुनवाई की तारीख 7 सितंबर तय की गई है l यानी 7 सितंबर को आरोपी 50 लोगों को सीबीआई कोर्ट में पेश होना होगा l इसके अलावा परिसमापक के मामले की सुनवाई भी उसी दिन होगी l आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने अगला आरोप तय करने के लिए 7 सितंबर की तारीख तय की है l इस दिन आरोपियों के वकील सोमनाथ चटराज ने कहा कि सीबीआई की ओर से दाखिल नई चार्जशीट की कॉपी आरोपियों को दे दी गई है l
Related Articles
बिहार:नवादा में दिनदहाड़े हजारों की लूट,मचा हड़कंप, तफ्तीश में जुटी पुलिस
Spread the loveसन्नी भगत , नवादा: में पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद रुपए छिनतई की घटना रुकने का नाम नही ले रही है.जिले के रोह थाना क्षेत्र के अनैला गांव निवासी मो शालिम को बदमाशो ने अपना निशाना बनाया है.पीड़ित मो शालिम ने बताया की स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से 20 हजार रूपए […]
कुल्टी:हथियार की नोक पर अपराधियों ने दिया डकैती के वारदात को अंजाम,विरोध करने पर मारी गोली
Spread the loveबराकर : अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।कुल्टी के सांकतोड़िया फाड़ी अंतर्गत सांकतोड़िया बाजार में एक व्यापारी के घर अपराधियों ने दबिश दी और हथियार की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया । अपराधी कितना माल लूट कर ले गए हैं, इसका पता नहीं चल पाया है। अपराधियों ने व्यवसाई […]
कपड़ा व्यवसायी के पुत्र शुभम अग्रवाल की लाश मिलने से मची सनसनी
Spread the loveबर्नपुर:हीरापुर थाना अंतर्गत रामबांध निवासी कपड़ा व्यापारी मनोज अग्रवाल के 15 वर्षीय पुत्र शुभम अग्रवाल की लाश मिलने से सनसनी मच गई है।ज्ञात हो कि रविवार की दोपहर से ही वह लापता था।उसके रहस्यमय ढंग से लापता होने के कई घंटे से भी अधिक बीतने के बाद उसकी लाश मिली। हत्या की आशंका […]