दुमका:दुमका जिला के दलाही आसनसोल मुख्य मार्ग में एकपी ट्रक और पिकअप वैन में सीधी टक्कर हो गया,जिसमें पिलपवेन चालक वाहन में फंस गया है,फिलहाल मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा चालक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।वही खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन मौके पर नही पहुँचा है।जानकारी के अनुसार पिलपअवेन दुमका से सामान लोड कर नाला जा रहा इसी दौरान दलाही के समीप स्थित तीखी मोड़ में विपरीत दिशा से आ रहे,एलपी ट्रक से सीधी टक्कर हो गया।वाहन में फंसे चालक नाला का रहने वाला बताया जा रहा है।
