आसनसोल बुधवार को आसनसोल के सीएमपीडीआई कार्यालय के समक्ष एचएमएस से संबद्ध सीएमसी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बारे में सीएमएसी के शाखा सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में स्थाई और अस्थाई दोनों कर्मी शामिल हैं l उनका कहना है कि जब से सैप पद्धति से वेतन का हिसाब रखा जा रहा है तब से श्रमिकों का 13 दिन का वेतन बकाया हो गया है l कुछ श्रमिकों को उनका 13 दिन का वेतन मिल चुका है, लेकिन बाकियों को अभी तक नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआइ क्षेत्र एक से कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी पर भेजा जाता है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को रविवार मानकर उनका वेतन दिया नहीं गया है l इस बारे में उन्होंने प्रबंधन के साथ-साथ जिला शासक को भी पत्र लिखा है l जिला शासक ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द उनका इलेक्शन ड्यूटी का पैसा आ जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिकों के न्यूनतम वेतन की भी मांग की गई l उन्होंने बताया कि ठेका श्रमिकों को न्यूनतम वेतन मिलने में असुविधा हो रही है l
Related Articles
अंडाल में अवैध पानी का कनेक्शन काटने आए प्रशासन,पुलिस और पी एच ई के अधिकारियों को बैरंग जाना पड़ा,स्थानीय लोगों ने किया जबरदस्त विरोध
Spread the loveअण्डाल,ख़ास बात इंडिया,नवाब सिद्दीकी की रिपोर्ट:आज पश्चिम बंगाल के अंडाल में पानी को लेकर विवाद छिड़ गया.आपको बता दें कि बहुत सालों से अंडाल बाजार के कुछ जगहों पर अवैध तरह से पानी की चोरी की जा रही थी जिसको लेकर अंडाल के B D O सुदीप्तो विश्वास और जल विभाग के कुछ टीम […]
आसनसोल:माध्यमिक शिक्षक समिति ने किया शिक्षकों को सम्मानित
Spread the loveआसनसोल;पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह शिक्षक दिवस राहा लेन के जिला कार्यालय में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी भानु बॉस सुब्रतो विश्वास शाहिद परवेज मनोज रजक […]
आसनसोल:नए साल से पहले पुलिस मुस्तैद,हर तरफ पैनी नजर
Spread the loveआसनसोल:नए साल को देखते हुए आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत सेंट्रम मॉल और उसके आसपास के इलाके को एसीपी देवराज दास के नेतृत्ति में जायजा लिया नए साल के पहले दिन किसी तरह का घटना न हो इसको देखते हुए पुलिस पूरी सक्रिय दिख रही। उपस्थित थे सीआई आसनसोल नॉर्थ थाना परभारी तनमोय रॉय, […]