बराकर :सावन मास की बारिश ने निचले भूभाग पर रहने वाले लोगों का हाल बेहाल कर दिया है । लोगों के घर वर्षा के पानी में डूब रहे हैं । उन इलाकों में बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो गई है । वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से पीड़ित लोगों को पानी वाले इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया ।यह क्षेत्र बराकर क्षेत्र के चुना भट्टी बीड़ी डंगाल का है । गलियों की सड़कों पर तेज रफ्तार में पानी की धारा प्रवाहित हो रही है ।घरों में वर्षा के पानी के कारण कपड़े भींग चुके हैं खाद्य पदार्थ भी बर्बाद हो गए हैं । इतना ही नहीं लगातार पानी में रहने के कारण कई लोग बीमार भी पड़ चुके हैं ।इस दौरान कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णनेंदु दत्ता बराकर फाड़ी प्रभारी सुकांत दास जवानों के साथ लोगों की सहायता करने तथा बचाव कार्य करने के लिए वर्षा के मध्य ही पहुंचे । इसके बाद पुलिस प्रशासन ने धीवर पाड़ा के कुछ युवक गौतम तथा कार्तिक व उनके सहयोगी सदस्यों को लेकर जलमग्न इलाकों में पहुंचकर लोगों को पानी से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेजने का कार्य आरंभ कर दिया ।
