आसनसोल: आसनसोल पानी पानी हो गया है l कल रात से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही, मौसम विभाग का अलर्ट आज भी जारी है l पानी सारा दिन आज भी जारी रहने की सम्भावना बरकार है। ऐसे में गरुई ओर नुनीया नदी आपने उफान पर है और नदी किनारे निचले इलाके पूरी तरह से डूब चुके हैं। हालांकि निचले इलाके के लोग पहले ही घर खाली कर के निकल चुके हैं l इलेक्ट्रिक विभाग ने भी इन क्षेत्रो में लाइट काट दी है l इसी तरह से अभी भी बारिश जारी रहा तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है ।
पुलिस और आसनसोल नगर निगम के अधिकारी लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं l रेलपार के विभिन्न इलाकों में उपमेयर वसीम उल हक समेत विभिन्न पार्षदों ने दौरा किया। कुल्टी एवं बराकर इलाके के जलमग्न इलाकों से लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं l रेलपार का भी यही आलम है। लोग रात से पाने घरो दुकानों के सामान लपेट कर जितना ज्यादा हो सके बचाने की कोशिस कर रहे हैं और ये पहली बार नहीं, ऐसा हर साल होता है l सरकार करोड़ो रूपये इन्ही गरुई ओर नुनीया नदी के उफान से लोगों को बचाने के लिए खर्च करती है किन्तु जैसे बारिश आती है इनकी पोल खुल जाती है l जैसा कि पूर्व मेयर ने X पर ट्वीट किया कि
” मेरे बार-बार अनुरोध के बावजूद आसनसोल नगर निगम और जिला प्रशासन ने गारुई नदी के पुनर्जीवन के लिए कोई पहल नहीं की। हमारा एक दिन का धरना भी उनका ध्यान आकर्षित नहीं कर सका और नतीजा जनता के सामने है। रेलपार के लोगों की जान खतरे में है।”जनता भी कह रही है, हर साल हमें इसी समस्या से जूझना पड़ता है l कांग्रेस नेता मोहम्मद ज़ाकिर ने कहा कि हर साल हम आंदोलन करते है किन्तु नगर निगम कान में रुई डाल कर सोती रहती है l गरुई नदी की सफाई के नाम पर सिफर दिखावा होता है l बीते 2/3 साल से जो बाढ़ से प्रभावित हुए है उनको आजतक मुआवजा ढंग से नहीं मिला। इनसे अब उम्मीद भी करना बेईमानी है l