– भूतल पर शिव परिवार एवं प्रथम तल पर हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
जयपुर(आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने गुरुवार को जमुना नगर विस्तार सोडाला स्थित श्री जमनेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण किया। दो मंजिला मंदिर परिसर में भूतल पर शिव परिवार एवं प्रथम तल पर हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
दो दिवसीय कार्यक्रम शृंखला के तहत पहले दिन बुधवार को कलश यात्रा एवं हवन, गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा, लोकार्पण और भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जमुना नगर में श्रावण मास में महादेव सपरिवार विराजित हुए हैं। इसका मतलब है कि अब इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहने वाली है।
इस अवसर पर नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, पार्षद धीरज शर्मा, मदन सिंह राठौड़, मदन यादव, मुन्ना मेहरा, यशवंत सिंह राठौड़, पिंटू शर्मा, योगेंद्र शर्मा, राजेश मेहता, दीपक शर्मा, रामदेव मेहरा आदि उपस्थित रहे।