समाचार

टोटो चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन,विधायक कार्यालय का किया घेराव

Spread the love

आसनसोल:जमुरिया अंचल में चलने वाले विभिन्न टोटो चालकों ने आज विभिन्न समस्या को लेकर आज विधायक कार्यालय का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। टोटो चालक आफताब आलम ने बताया कि प्रशासन द्वारा जो उनको रोका जा रहा हैं जैसे वैद्य कागज़, ड्रायविंग लायसेंस, रजिस्ट्रेशन आदि को लेकर मांग की जा रही हैं। और जब वे अपनी असुविधा को लेकर विधायक कार्यालय जा रहें तो मिलना नहीं हो रहा है, वही आरटीओ कार्यालय जाने पर टोटो शोरूम जानेको कहा जा रहा हैं, इस तरह उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं।आज इसी कर्म मे विरोध प्रदर्शन किया गया पर कोई निस्कार्ष नहीं निकाला जा सका।