आसनसोल:जमुरिया अंचल में चलने वाले विभिन्न टोटो चालकों ने आज विभिन्न समस्या को लेकर आज विधायक कार्यालय का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। टोटो चालक आफताब आलम ने बताया कि प्रशासन द्वारा जो उनको रोका जा रहा हैं जैसे वैद्य कागज़, ड्रायविंग लायसेंस, रजिस्ट्रेशन आदि को लेकर मांग की जा रही हैं। और जब वे अपनी असुविधा को लेकर विधायक कार्यालय जा रहें तो मिलना नहीं हो रहा है, वही आरटीओ कार्यालय जाने पर टोटो शोरूम जानेको कहा जा रहा हैं, इस तरह उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं।आज इसी कर्म मे विरोध प्रदर्शन किया गया पर कोई निस्कार्ष नहीं निकाला जा सका।
Related Articles
कुल्टी के रानी तालाब में नेशनल ह्यूमन राइट्स के नए कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Spread the loveकुल्टी 30 अगस्त,ख़ास बात इंडिया:रानीतालाब के पोस्ट ऑफिस पाडा मे सोमवार को नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कमीशन के शाखा कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर संस्था के अधिकारी व उपस्थित अतिथियों ने मिलकर संयुक्त रूप से किया गया .शाखा कार्यालय का उद्घाटन के दौरान संस्था के राष्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी ,टीएमसी के […]
गोमिया:विधवा झानी देवी का राज्य विधवा पेंशन बंद
Spread the loveगोमीया,ख़ास बात इंडिया: गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत निवासी स्वर्गीय विशेश्वर पासवान की पत्नी मसोमात झानी देवी का राज्य विधवा पेंशन बंद हो चुका है.इस संबंध में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बोकारो उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर जानकारी देते हुए कहा 3-9- 2020 से बंद कर दिया गया है, […]
आसनसोल:सड़क हादसे में एक की मौत ,दो बुरी तरह घायल
Spread the loveआसनसोल:सालनपुर थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के इथोरा जंक्शन के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत से तनाव फैल गया।यह घटना गुरुवार की है। ज्ञात हो कि एक ट्रक की टक्कर ऑटो से हुई।मौके पर ट्रक चालक को पीटा गया। खबर मिलने के बाद सालनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। […]