बड़ी खबर

हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच दुर्घटनाग्रस्त, पांच बोगी हुई बेपटरी

Spread the love

चाईबासा:चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा- मुंबई मेल लाइन पर राजखरसावां एवं बड़ाबांम्बो रेलवे स्टेशन के बीच आज तड़के के 3:45 बजे हावड़ा से मुंबई (सीएसटीएम) जा रही 12810 मेल एक्सप्रेस ट्रेन की पांच बोगी बीच बेपटरी हो गई है।बताया जाता है कि हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन के पांच बोगी मंगलवार तड़के सुबह किलो मीटर संख्या 298/21 के पास बेपटरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में हड़कम्प मच गया। लगातार पांच बार रेलवे का हूटर बजाया गया।आनन फानन में 4.15 में एआरएमई ट्रेन को रवाना किया गया है। इस दुर्घटना में कुछ यात्रियों के घायल होने की प्रारंभिक सूचना है जिसे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल एवं खरसांवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जा रहा है। रेलवे के बढ़िया अधिकारी घटनास्थल की ओर प्रस्थान कर गए हैं।