राष्ट्रीय

दुर्गापुर:विद्या रत्न:मेगा एजुकेशन आइकन अवार्ड 2024 से नवाजे गए मेधावी छात्र और शिक्षाविद

Spread the love

दुर्गापुर:स्कूल और कॉलेज स्तर पर अपने शहर और इलाके का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं और शिक्षाविदों को इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से विद्या रत्न : मेगा एजुकेशन आइकन अवार्ड्स 2024 से विभूषित किया गया।ज्ञात हो कि दुर्गापुर के सृजनी ऑडिटोरियम में आयोजित ह्यूमन राइट्स वर्कशॉप और विद्या रत्न:मेगा एजुकेशन आइकन अवार्ड समारोह में 35 स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों के 250 सौ से भी ज्यादा टॉपर स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।साथ ही,शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षाविदों,शिक्षकों,लेखकों और समाज सेवी संस्थाओं को भी विद्या रत्न अवार्ड से नवाजा गया। इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि जीवन में हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए,नेगेटिविटी से बहुत दूर रहें। उन्होंने बच्चों को ह्यूमन राइट्स से जुड़े कुछ टिप्स भी बताए।इससे पहले संस्था की जिला अध्यक्ष,विमेंस विंग अंगश्री बिस्वास ने स्वागत भाषण दिया।सम्मान प्राप्त करने वालों में शामिल हैं डॉक्टर कलीमुल हक,डॉक्टर अराफात अली,मोहम्मद एहतेशाम अहमद,मुनीर शमी,वंडर कोचिंग सेंटर,श्रीकांत बधुक,काजी मोहम्मद रफीक,मालविका घोष,अंगाश्री बिस्वास,इंटरनेशनल पाठशाला परिवार आदि।बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं दुर्गापुर नगर निगम की चेयरमैन अनिंदिता मुखर्जी,विशेष अतिथि थे काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर देवाशीष बंधोपाध्याय,आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता,फिल्म अभिनेत्री पायल सरकार,पावर लिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी,स्पोर्ट्स पर्सन कमलेंदु मिश्रा,पार्षद दीपांकर लाहा आदि।संस्था के पदाधिकारी दीपक मित्रा,सरदार सतबीर सिंह,पोली मिश्रा,कौशिक रॉय चौधरी,अंजन दे,नवाब सिद्दीकी,इमरान सिद्दीकी,वसीम खान आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।पूनम रॉय और उनके सहयोगियों ने नृत्य पेश कर समां बांध दिया। राजश्री चक्रबर्ती ने धन्यवाद ज्ञापन किया।