आसनसोल:आसनसोल नगर निगम की मासिक बैठक बुधवार को एएमसी सभागार में किया गया l इस बैठक कि अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की l इस बैठक में विकास के कार्यों को लेकर चर्चा की गई l यँहा आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया l जिस तरह बिधायक को राज्य सरकार की तरफ से और सांसद को केंद्र सरकार के तरफ से विकास कार्यों के लिए फण्ड दिया जाता है, वैसे ही आसनसोल नगर निगम अपने सभी पार्षदों को 30 लाख रूपये फण्ड देगी, अपने वार्ड में डेवलोपमेन्ट के कार्य करने के लीये l उन्होने कहा इसमें भेदभाव नहीं होगा l सभी पार्षदों समान फण्ड मिलेंगे ताकि वो अपने वार्डो का विकास कर सके l वंही पत्रकारों द्वारा अतिक्रमण पर पूछे गये सवाल के जवाब में मेयर ने कहा हमलोग सर्वे कर रहें जो लगभग 70% हो गया है बाकि का पूरा होते ही हमलोग उचित कार्यवाही करेंगे l आसनसोल बाजार का दर्गापूजा से पहले अतिक्रमण हटेगा सवाल के जवाब में उन्होने कहा हम कोलकाता कि तरह आसनसोल फुट को भी छोटे छोटे दुकान देकर सजायेंगे l लेकिन ये कार्य पूजा के बाद ही हो सकेगा l उसके आगे हम फुट के हर दुकान को कम जगह में समेटने कि कोशिश करेंगे ताकि लोगों को कठनाई ना हो l इसके अलावा इस बैठक में डेंगू और साफ सफाई पर विषेस चर्चा किया गया l वंही चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज कि बैठक कि सुरआत हमारे पार्षद अलोक बोस के मृत्यु और बारिश के कारण 25 लोगी की मौत पर शौक मानाते हुए मौन धारण कर किया गया l फिर विकास और डेंगू को लेकर साफ सफाई पर चर्चा किया गया l उन्हीने भी पार्षद को 30 लाख विकास कार्यों के लिए फण्ड देने कि बात कही जो 1 अगस्त से शुरू कर दिया जायेगा l
