बड़ी खबर

खबर का असर:सड़क पर सोलर लाइट लगाने का काम मंगलवार से शुरू

Spread the love

चित्तरंजनरेलनगरी के दो नम्बर गेट समीप गड्ढा कॉलोनी होकर गुजरने वाली सड़क पर सोलर लाइट लगाने का काम आज मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद उर्फ़ पारो शैवलिनी चिरेका प्रशासन के इस नेक और सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए साधुवाद कहता है। गौरतलब है कि जनवरी माह में ही एक प्रेस मीट के दौरान पीएस टू जीएम पीके खत्री महोदय ने पत्रकारों से इस बात का वादा किया था जो काम पिछले 75 वर्ष में नहीं किया जा सका था उसे शीघ्र पूरा करने के लिए प्रशासन वचनबद्ध है।देर आये दुरूस्त आये की तर्ज पर चिरेका प्रशासन की जितनी भी सराहना की जाय कम है। बावजूद इसके प्रशासन ने एक और गलती कर ही दिया है। 75 साल बाद जब यहां सोलर लाइट लगाने की व्यवस्था की जा रही है तो आसानी से सड़क को पहले चौडा किया जा सकता था।मगर,इसबार भी प्रशासन ने अपनी मूर्खता का ही परिचय दिया है। सड़क की दाहिने तरफ जहां 13 सोलर लाइट लगाये जा रहे हैं वो काफी संकरा हो गया है।जिसकी वजह से वाहनों की खासकर चार पहिया वाहनों की आवाजाही में व्यवधान होगा।प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था।