चिरकुंडा:भारतीय मजदूर संघ के नवनियुक्त पदाधिकारी तथा युवा नेता अभिमन्यू कुमार को धनबाद जिला सह मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र के मजदूरों एवं युवाओं ने गुलदस्ता देकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दिया तथा बधाईयाँ देने वालों में पपाया आचार्य, विश्वजीत लायक ,बप्पा मुखर्जी, अमित कुमार सिंह, धीरज सिंह, अमित मिश्रा, मोहम्मद अब्दुल रशीद, करण यादव, शंकर साव,बप्पा बनर्जी, संतोष मिश्रा, सुनील पंडित, प्रवीण यादव, रवि शंकर शर्मा, पंकज शर्मा, अर्जुन यादव, कुणाल कुमार आजाद ,पीतम चौधरी, नवीन यादव, देवकी देवी,मनीषा देवी,किरण देवी, चंदा देवी, चंदन कुमार इत्यादि शामिल थे। श्री कुमार का मजदूर को अस्वस्थ किया की किसी भी कंपनी के द्वारा मजदूरों के ऊपर शोषण अब बरदाश नहीं किया जाएगा तथा मजदूरों को उसका हक और अधिकार दिलाना उनका प्रथम प्राथमिकता होगी । जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़े तो वह जाने के लिए तैयार है। लेकिन मजदूरों को उसका हक कर अधिकार दिलाकर रहेंगे तथा युवाओं को एवं स्थानीय मजदूरों को किसी भी कंपनी को कार्य देने में प्रथम प्राथमिकता देनी होगा एवं सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी ही मजदूरों के वेतन में देना होगा। इसके बाद मजदूरों एवं युवाओं में काफी खुशी की लहर व्याप्त है।
Related Articles
मैथन स्टील एन्ड पावर लिमिटेड द्वरा निशुल्क मेगा नेत्र जांच शिविर का आयोजन
Spread the love स्टील एन्ड पावर लिमिटेड (एमएसपीएल) देंदुआ के तत्वाधान में तथा राउंड टेबल इंडिया के सहयोग से रविवार को एमएसपीएल कारखाना देंदुआ प्रांगण में लायंस क्लब चिरकुंडा द्वारा निशुल्क मेगा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, आयोजन में लगभग 700 मरीजों को मुफ्त नेत्र जांच, दवा तथा चश्मा दिया गया वही मोतियाबिंद […]
महानगर बरनवाल समिति ने की राज्य स्तरीय बैठक,तदर्थ कमिटी का हुआ गठन
Spread the love Asansol, ख़ास बात इंडिया:आज कोलकाता महानगर बरनवाल समिति में पश्चिम बंगाल के सभी समितियों की एक राज्यस्तरीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता नन्द किशोर गुप्ता ने की। इस बैठक में राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष गुप्तेश्वर बरनवाल तथा पूर्व महामंत्री सुकदेव प्रसाद बरनवाल भी उपस्थित थे। इस बैठक में […]
आसनसोल में राशन दफ्तर के निकट लोगों का हुजूम,कहा:समस्या का नहीं हो रहा समाधान
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल के राशन दफ्तर के सामने आज बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा . यह सभी आसनसोल के विभिन्न इलाकों से आए थे.राशन कार्ड को लेकर इनकी कई परेशानीया थी जिनके समाधान के लिए वह राशन दफ्तर आए थेे. इनका आरोप है कि कई बार राशन दफ्तर के चक्कर लगाने […]