समाचार

चिरकुंडा:युवा मजदूर नेता अभिमन्यु सम्मानित

Spread the love

चिरकुंडा:भारतीय मजदूर संघ के नवनियुक्त पदाधिकारी तथा युवा नेता अभिमन्यू कुमार को धनबाद जिला सह मंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र के मजदूरों एवं युवाओं ने गुलदस्ता देकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दिया तथा बधाईयाँ देने वालों में पपाया आचार्य, विश्वजीत लायक ,बप्पा मुखर्जी, अमित कुमार सिंह, धीरज सिंह, अमित मिश्रा, मोहम्मद अब्दुल रशीद, करण यादव, शंकर साव,बप्पा बनर्जी, संतोष मिश्रा, सुनील पंडित, प्रवीण यादव, रवि शंकर शर्मा, पंकज शर्मा, अर्जुन यादव, कुणाल कुमार आजाद ,पीतम चौधरी, नवीन यादव, देवकी देवी,मनीषा देवी,किरण देवी, चंदा देवी, चंदन कुमार इत्यादि शामिल थे। श्री कुमार का मजदूर को अस्वस्थ किया की किसी भी कंपनी के द्वारा मजदूरों के ऊपर शोषण अब बरदाश नहीं किया जाएगा तथा मजदूरों को उसका हक और अधिकार दिलाना उनका प्रथम प्राथमिकता होगी । जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़े तो वह जाने के लिए तैयार है। लेकिन मजदूरों को उसका हक कर अधिकार दिलाकर रहेंगे तथा युवाओं को एवं स्थानीय मजदूरों को किसी भी कंपनी को कार्य देने में प्रथम प्राथमिकता देनी होगा एवं सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी ही मजदूरों के वेतन में देना होगा। इसके बाद मजदूरों एवं युवाओं में काफी खुशी की लहर व्याप्त है।