हावड़ा:चारों तरफ उल्टा रथ की उल्टा रथ समारोह पूरे राज्य में आयोजित किए जाते हैं। हावड़ा का श्यामपुर भी इस में पीछे नहीं है। हावड़ा ग्रामीण पंचायत के उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे श्रीधर मंडल ने हावड़ा श्यामपुर के राधा नगर में इस्कॉन मंदिर के सहयोग से एक भव्य रथ समारोह का आयोजन किया और इस रथ का एक अतुलनीय पहलू है। उस दिन 5 हजार लोग खाना खाते हैं।जैसा कि कहा जाता है, जो अच्छा होता है उसका अंत भी अच्छा होता है; चूंकि यह रथ का आखिरी दिन था, ज़ी बांग्ला और स्टार जलसा की लोकप्रिय अभिनेत्री पायल सरकार ने अंतिम क्षण में मंच पर रोशनी बिखेरी, संगीतकार गुंजन भौमिक और बंग कृति सम्मान 2023 के प्राप्तकर्ता प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत बधुक और स्टार लाइट अनन्या सम्मान 2024 प्राप्त द्वारा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति।समारोह की शुरुआत सिर पर तिलक लगाकर की जाती है और नारियल फोड़कर और दीपक जलाकर रथ की रस्सियों को खींचा जाता है।
Related Articles
डॉक्टर सैयद शाह वलीउर रहमान के चेहल्लुम के मोके पर उनके चाहने वालों की उमड़ी भारी भीड़
Spread the love आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: श्रीपुर दरगग में आज मरहूम डॉक्टर सैयद शाह वलीउर रहमान रहमतुल्ला अलाह का चेहल्लुम बड़े ही अक़ीदत के साथ मनाया गया. ईस मौके पर दूर दूर से मरहूम हज़रत डॉक्टर सैयद शाह वालीउर रहमान के चाहने वाले शामिल हुए.मरहूम डॉक्टर सैयद शाह वालीउर रहमान रहमतुल्ला अलाह के लिए दुआ […]
आसनसोल नगर निगम और एडीडीए को अशेष धन्यवाद:कृष्णा प्रसाद
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: ‘मैं दिल की गहराइयों से आसनसोल नगर निगम और आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मेरे अनुरोध पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा ए डी डी ए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने मां घाघर बूढ़ी मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है.’ […]
राधा अष्टमी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शुभमंगला व्रत का आयोजन
Spread the loveAsansol:*राधा अष्टमी* के शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रान्त के सभी शाखाओ के लिए आयोजित किया गया। इस विशेष दिवस को खास मानाने के लिए भव्य *शुभमंगला व्रत* का आयोजन किया गया जिसमें सभी शाखा के पुरुष वर्ग अपनी बेटियों , बहनों […]