राष्ट्रीय

जीत:पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में तृणमूल ने लहराया परचम

Spread the love

कोलकाता:लोकसभा (लोस) चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की चार विधानसभा (विस) सीटों पर हुए उपचुनाव में भी परचम लहराया है। ममता बनर्जी की पार्टी ने बागदा, राणाघाट दक्षिण, मानिकतला व रायगंज, चारों सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। 2021 के विस चुनाव में इनमें से तीन सीटें (राणाघाट दक्षिण, बागदा व रायगंज) भाजपा व एक (मानिकतला) तृणमूल ने जीती थी।मालूम हो कि बंगाल में उपचुनावों में भाजपा के खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। 2021 के विस चुनाव के बाद भाजपा बंगाल में किसी भी उपचुनाव में एक भी जीत नहीं जीत पाई है।बागदा पर 13 साल बाद फिर तृणमूल का कब्जा
मतुआओं के गढ़ बागदा में तृणमूल की मधुपर्णा ठाकुर ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बिनय कुमार बिश्वास को 33,455 वोटों से पराजित किया। 25 साल की मधुपर्णा विस की सबसे कम उम्र की सदस्या बनेंगी। तृणमूल ने 13 साल बाद फिर इस सीट पर कब्जा जमाया है। 2011 के विस चुनाव में भाजपा के बिश्वजीत बिश्वास ने यह सीट जीती थी। बाद में वे विस की सदस्यता से इस्तीफा देकर तृणमूल में शामिल हो गए थे।

One Reply to “जीत:पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में तृणमूल ने लहराया परचम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *