समाचार

बराकर फाड़ी में मोहर्रम पर्व, शांति व सौहार्द वतावरण मे मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक

Spread the love

कुल्टी:बराकर फाड़ी परिसर गोरुवार को मोहर्रम पर्व पुरे हर्सोल्लास, शांति व सौहार्द वतावरण मे मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता एसीपी वेस्ट जावेद अहमद व कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णन्दू दत्ता ने संयुक्त रूप से किया ,वही संचालन बराकर फाड़ी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण दे ने किया ।मौके पर बैठक मे विभिन्न क्षेत्रो से आये हुये दोनो समुदाय के समिति के सदस्यो,सभी दलों के नेता, जनप्रतिनीधियों को मोहर्रम पर्व मनाये जाने को लेकर विचार लिया गया ।उपस्थित दोनो समुदाय के लोगो ने मोहर्रम पर्व मनाने व आने वाली कई बाधाओ के विषय मे बारी बारी से अपना विचार दिया।साथ ही आपसी भेदभाव भूलाकर भाई चारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाने का संकल्प लिया । मौके पर बराकर सदर अखाड़ा मांबढ़िया अखाड़ा करीम डंगाल अखाड़ा जामली मोहल्ला अखाड़ा बाल्टडिया अखाड़ा के कमेटी के लोग उपस्थित थे।बराकर सदर अखाड़ा के सदर खलील खान ने बताया कि मोहर्रम पर्व को लेकर राज्य सरकार एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के जो आदेश है हम सभी अखाड़ा कमेटी के लोग उसे पर पालन करेंगे और हमारी सभी अखाड़ा को नगर निगम और प्रशासन की तरफ से भी सभी तरह का सहयोग दिया जाए साफ सफाई एवं लाइट की व्यवस्था किया जाए पीने के पानी का व्यवस्था किया जाए ।उन्होने उपस्थित लोगो से मोहर्रम के त्योहार को शांति,सौहार्द, आपसी मेलमिलाप व भाईचारगी ,आपसी भेदभाव को भूलाकर मनाने की बात कही ।साथ ही कुल्टी पुलिस ने लोगो को सचेत किया है कि पर्व के अवसर पर हुडदंग व सौहार्द बिगाडने वाले,गलत मेसेज व अफवाह फैलाने वाले , मोहर्रम के अवसर पर लोगो को ठेस पहुंचाने वाले गीत,संगीत बजाने वालो पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुये हैं ,पकडे जाने पर कारवाई के साथ दंडित किया जाएगा।बैठक के मौके अखाड़ा कमेटी के मोसिन खान,सोहराब खान,शमीम अंसारी,खुर्शीद खान,कलीम खम,भोला खान, सुरेंद्र यादव, तुनो मुखर्जी अर्जुन अग्रवाल, सजल घोष सलीम रिजवान, अली अकबर गैलरिया मौजूद थे।

2 Replies to “बराकर फाड़ी में मोहर्रम पर्व, शांति व सौहार्द वतावरण मे मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक

  1. ¡Hi amantes del azar
    Apostar en casas de apuestas online EspaГ±a es legal si la plataforma tiene licencia internacional.
    En casas apuestas sin licencia, puedes evitar los largos procesos de KYC y disfrutar de una experiencia rГЎpida y directa.
    Bonos y ventajas en casas de apuestas sin regulaciГіn – apuestas sin licencia española
    ¡Por muchos tiempos entretenidos!

  2. ?Hola fanaticos del casino
    Casino 20 euros gratis sin depГіsito EspaГ±a te abre las puertas a un sinfГ­n de premios y diversiГіn.
    Гљnete hoy y recibe un bono de 20 euros gratis al registrarte sin depГіsito necesario. – conseguir 20 euros gratis
    ?Que tengas excelentes botes acumulados!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *