बड़ी खबर

संदेहास्पद स्थित में एक युवक गिरफ्तार,पूछताछ जारी

Spread the love

आसनसोल:आसनसोल नार्थ थैंक पुलिस ने ब्लु फैक्ट्री के पास से संदेह होने पर एक युवक को पकड़ा। युवक के पास से हथियार बरामद किया गया है। युवक का नाम राजा माली बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों से पाता चला है की, युवक के पास से लोडेड 4 एमएम पिस्तौल के साथ 4 राउंड गोली बरामद हुई है। युवक दीपू पड़ा का रहनेवाला बताया जा रहा है। युवक को आज सुबह आसनसोल कोर्ट भेजा गया है। वाह हथियार के साथ ब्लू फैक्ट्री के पास क्या कर रहा था इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करेंगी।