राष्ट्रीय

 कोलकाता के दमदम में जेशप कंपनी की जमीन हड़पने की जांच की राजस्व अधिकारियों ने

Spread the love

कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकारी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है।. इसके बाद भी जिस कंपनी की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है,गलत है। आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी  ने दमदम सेंट्रल जेल रोड पर जेसप कंपनी की जमीन पर अवैध कब्जे को देखा । उन्होंने इसकी सूचना डीएम एवं  मुख्यमंत्री को दी।इसी कारण बीएलआरओ और राजस्व अधिकारी ने जेसोप की जमीन का निरीक्षण किया।वह आने वाले दिनों में इस जमीन की रिपोर्ट एसडी कार्यालय को भेजेंगे।
कोलकाता के दमदम में जेशप कंपनी की जमीन हड़पने की जांच करते राजस्व अधिकारी