राष्ट्रीय

जयपुर:शास्त्रीनगर की जेपी कॉलोनी में श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण

Spread the love

जयपुर(आकाश शर्मा):शस्त्रीनगर सेक्टर-एक की जेपी कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर में मंगलवार को सर्वार्थसिद्धी और रवि योग में विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त में शिव परिवार श्री मुक्तेश्वर महादेवजी, मां पार्वती, गणेशजी, कार्तिकेय, नंदी, श्री गणेश, कार्तिकेय की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर का निर्माण सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने अपने व्यक्तिगत सहयोग से करवाया है। गोपाल शर्मा ने पूजा-अर्चना कर कॉलोनीवासियों के कल्याण की कामना के साथ यज्ञ में वेद मंत्रों के साथ आहुतियां अर्पित कीं। जेपी कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने भी शिव गायत्री महामंत्र के साथ यज्ञ देवता को आहुतियां प्रदान कीं। इससे पूर्व डॉ. प्रशांत शर्मा के आचार्यत्व में पांच विद्वानों ने कलश, गणेश-गौरी, नवग्रह, षोडश मातृका, दिग्पाल, वास्तुपुरुष का मंत्रों से भावभरा आह्वान कर सोडशोपचार पूजन किया। स्वस्तिवाचन के साथ सबके कल्याण की कामना की गई। पूजा-अर्चना और हवन के बाद देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रतिमाओं का फूलों से मनमोहक श्रृंगार कर महाआरती की गई। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की।

कलशयात्रा-नगर भ्रमण में उमड़ी मातृ शक्ति:
इससे पूर्व शास्त्रीनगर के कांवटिया सर्किल से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें पांच सौ से अधिक महिलाएं एक ही वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर मंगल गीत चल रहीं थीं। मंगल द्रव्यों से पूरित और श्रीफल से सुसज्जित कलश लिए महिलाएं भोलेनाथ के भजनों पर नृत्य करती चल रहीं थीं। वहीं हाथों में भगवा ध्वज थामे पुरुष श्रद्धालु जयकारे लगाते चल रहे थे। फूलों से सजे मुख्य रथ में श्री मुक्तेश्वर महादेवजी, मां पार्वती, गणेशजी, कार्तिकेय, नंदी, श्री गणेश, कार्तिकेय की प्रतिमाएं विराजित थीं। कलश यात्रा प्रतापनगर, मेजर शैतान सिंह कॉलोनी होते हुए जेपी कॉलोनी स्थित नवनिर्मित श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जगह-जगह कलशयात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा बनीपार्क मंडल के कार्यकर्ता, पार्षद प्रत्याशी, और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं ने किया था मंदिर बनाने का आग्रह:
उल्लेखनीय है कि गोपाल शर्मा के विधायक बनते ही जेपी कॉलोनी के निवासियों ने कॉलोनी में शिव मंदिर के निर्माण का निवेदन किया था। लोगों के आग्रह पर विधायक गोपाल शर्मा ने व्यक्तिगत सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाकर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने विधायक गोपाल शर्मा की धार्मिक भक्ति भाव की मुक्त कंठ से सराहना की। लोगों ने कहा कि उन्हें पूजा-अर्चना के लिए दुरस्थ मंदिरों में नहीं जाना पड़ेगा। सावन से पहले शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गई। बड़ी उम्र की महिलाओं ने विधायक गोपाल शर्मा की लंबी उम्र की कामना करते हुए खूब आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *