कुल्टी:सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर स्थाई रूप से दखल करने के विरुद्ध आसनसोल नगर निगम की ओर से नियामतपुर लिथुरिय रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक नगर निगम के अधिकारी के साथ कुल्टी बोरो चेयर मैन कुल्टी थाना पुलिस, कुल्टी ट्रैफिक गार्ड व स्थानीय पार्षद को लेकर नियमतपुर लिथुरिय पर नगर निगम के ड्रेन से बाहर रास्ता की ओर छज्जा निकाल कर तथा स्थाई रूप से जमीन कब्जा कर दुकानदारी करने वाले दुकानदार को अतिक्रमण हटाने को सख्त निर्देश दिया गया।
