आसनसोल:आसनसोल कोर्ट के जी.आर.ओ देवाशीष चौधरी के नेतृत्व में श्यामा साहित्य पत्रिका का मेला अंक प्रकाशित किया गया। आसनसोल-आसनसोल कोर्ट के जी.आर.ओ देवाशीष चौधरी ने श्यामा साहित्य पत्रिका का संपादन तक किया है। वहीं न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट से लेकर वकील, कानून के जानकारों तक सभी ने श्यामा साहित्य पत्रिका में अपना वक्तव्य लिखा है। आपको बता दें आसनसोल कोर्ट के जी.आर.ओ देवाशीष चौधरी से लेकर कई बड़े अधिकारी, प्रमुख पत्रकारों, शिक्षकों, छात्रों, शोधकर्ताओं, व्यापारियों के अलावा जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लेखन में उचित संख्या की व्यवस्था की गई है। वहीं अखबार का उद्घाटन बीसी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल गौतम बनर्जी के साथ आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सीनियर वकील शेखर कुंडू, डॉ. देबाशीष बनर्जी, बर्नपुर के शोधकर्ता श्यामल होम रॉय, प्रख्यात नाटककार रुद्रप्रसाद चक्रवर्ती, अनुभवी पत्रकार देवयानी सिंह तथा वरिष्ठ लेखक चन्द्रशेखर पांडा ने किया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के साहित्य प्रेमी भी शामिल हुए। जी.आर.ओ देबाशीष चौधरी ने उक्त कार्यक्रम का संचालन तथा पाठ किया। इसके साथ ही कनाई लाल कारफोर्मा ने लोक संगीत प्रस्तुत किया। वहीं कवि अपर्णा देवघरिया ने भी संगीत और कविताओं को प्रस्तुत किया।
Related Articles
आसनसोल:अहिवरण युवा संघ ने प्रकाश चंद्र बरनवाल को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:अहिवरण युवा संघ की ओर से आज बरनवाल भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.अहिवरण समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश चंद्र बरनवाल को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई.हाल ही में उनका निधन हो गया.इस मौके पर प्रकाश जलाकर और पुष्प अर्पित करके उन्हे श्रद्धांजलि दी गई.उपस्थित थे बरनवाल महासभा के गया […]
उद्योगपति सचिन रॉय ने जन्म दिन पर रामकृष्ण मिशन और नगर निगम को 51 -51 हजार की सहायता राशि दी
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया: आसनसोल के प्रख्यात उद्योगपति सचिन राय के जन्म दिन पर चांदा स्थित पार्वती टीचर्स ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे […]
सीतारामपुर:विदाई गढ़ शमशान घाट की हालत चिंतनीय:वर्मा
Spread the loveकुल्टी:आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बोरो कार्यालय के 19 no वार्ड स्थित सीतारामपुर विदाई गड़ श्मशान घाट बुनियादी समस्यायों से घिरा हुआ है। उक्त सीतारामपुर श्मशान घाट पर आसनसोल नगर निगम की ओर से मृतक परिवार को किसी भी तरह का मृतु प्रमाण पत्र तक नही दिया जाता है। इस ज्वलनशील साधारण जनता […]