– सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने विकास कार्यों के लिए की 50 लाख रुपए की घोषणा
जयपुर,आकाश शर्मा:सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर के अधिवक्ताओं के लिए बड़ी सौगातों की घोषणा की है। कलेक्ट्रेट परिसर में एडवोकेट चैंबर्स, दीर्घा सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए शर्मा ने विधायक कोष से 50 लाख रुपए घोषित किए। उन्होंने दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेटस बार एसोसिएशन जयपुर के कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। कलेक्ट्रेट परिसर में हुए आयोजन में विधायक शर्मा ने तीन नए वाटर कूलरों का उद्घाटन किया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण भी किया।
डिस्ट्रिक्ट एडवोकेटस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग की समस्या के निवारण का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय में सरकार का सहयोग लेकर समाधान निकाला जाएगा। इस दौरान उन्होंने दी जयपुर बार एसोसिएशन और दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के लिए 25-25 लाख रुपए की राशि विधायक कोष से दी जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में दी जयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा, महासचिव राजकुमार शर्मा, दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेटस बार एसोसिएशन के महासचिव अखिलेश जोशी, पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा उपस्थित रहे। अध्यक्षता ए.डी.एम. प्रथम सुरेश नवल ने की। वृक्षारोपण कार्यक्रम का संयोजन अविनाश गौड़ ने किया। साथ ही दीपक शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, दिनेश कुमावत, रजनीश गौड़, राकेश शर्मा, श्याम सिंह राठौड़, गोपाल कृष्ण नारोलिया, राजेश मीणा, रमेश कुमार,, सीताराम सैनी, रोशन लाल शर्मा, प्रदीप सिंह, दीपक सिंह जोधा, शत्रुघ्न सिंह, रमेश सिंह, सीताराम कुमावत, प्रेम कुमार शर्मा, धमेन्द्र निर्वाण रेवती रमण आदि मौजूद रहे।