राष्ट्रीय

सतर्कता विभाग के दिशानिर्देश में सिविल अभियंताओं को दिया गया कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर सिविल कॉन्ट्रैक्ट्स प्रशिक्षण

Spread the love

आसनसोल:मिनिस्ट्री ऑफ कोल के आदेशानुसार अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता की अनुप्रेरणा से मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री मुकेश कुमार मिश्र की अगुवाई एवम महा प्रबंधक (सतर्कता) श्री सत्येन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुति स्वाई के दिशा निर्देशानुसार द्वारा दिनांक 29 जून 2024 को दिसेरगढ़ क्लब ईसीएल के सभागार में कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर सिविल कॉन्ट्रैक्ट्स विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण सतर्कता विभाग के द्वारा निर्देशित मैराथन ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग इनिशिएटिव के तहत किया जा रहा है। इस मुहिम के तहत भविष्य में निदेशक (वित्त) मुहम्मद अंजार आलम तथा निदेशक (तकनीकी/संचालन सह योजना एवं परियोजना) श्री नीलाद्रि रॉय ने अन्य सभी विभागों के लिए इसी तरह के प्रशिक्षण आयोजित करने की अनुशंसा की। विभागाध्यक्ष मानव संसाधन विकास विभाग श्री सुधीर कुमार सिन्हा ने मत व्यक्त किया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से टेंडरिंग की प्रक्रिया सभी डीलिंग ऑफिसर्स के लिए सुगम बनेगी और प्रक्रिया में होने वाली भूलों से बच सकेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित सिविल इंजीनियर्स को संबोधित करते हुए महा प्रबंधक सिविल श्री अभय कुमार ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं तथा डॉक्यूमेंटेशन में होने वाली आम भूलों के संदर्भ में सभी प्रशिक्षुओं को जागरूक किया। सतर्कता विभाग से श्री रॉबिन खालको, प्रबंधक (सिविल) ने सतर्कता विभाग के कैपेसिटी बिल्डिंग इनिशिएटिव के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्री अभय कुमार, महा प्रबंधक (सिविल) तथा श्री अमित कुमार प्रबंधक (सिविल) के द्वारा विभिन्न एरिया से आए सिविल अभियंताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवम सुश्री भावना उप प्रबंधक (कार्मिक) ने संचालन किया।

26 Replies to “सतर्कता विभाग के दिशानिर्देश में सिविल अभियंताओं को दिया गया कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर सिविल कॉन्ट्रैक्ट्स प्रशिक्षण

  1. Can I just say what a aid to seek out someone who really knows what theyre speaking about on the internet You definitely know the way to carry a difficulty to mild and make it important More people need to read this and perceive this aspect of the story I cant imagine youre not more fashionable because you positively have the gift

  2. We’re a group of volunteers and opening anew scheme in our community Your web siteoffered us with valuable info to work on You’ve donean impressive activity and our entire group can be grateful to you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *