आसनसोल, 28 जून, 2024 :रेल मंत्रालय ने 02.07.2024 से पूर्व मध्य रेलवे नेटवर्क के तहत आरा स्टेशन पर 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और पटना स्टेशन पर 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया है।
13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 02.07.2024 से आरा स्टेशन पर 08:30 बजे के बजाय 09:00 बजे पहुंचेगी।
13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस 02.07.2024 से पटना स्टेशन पर 00:30 बजे के बजाय 01:00 बजे पहुंचेगी।
अन्य सभी स्टेशनों पर ट्रेन का समय दोनों दिशाओं में अपरिवर्तित रहेगा।