रेलवे को आम जनता से जोड़ने और रेलवे की प्रगति में हिंदी बहुत सहायक है: महाप्रबंधक
चित्तरंजन:चिरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 156वीं बैठक आज 26 जून 2024 को महाप्रबंधक कार्यालय स्थित प्रशासनिक भवन हॉल में श्री हितेंद्र मल्होत्रा, महाप्रबंधक चिरेका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर महान कवि, संत और समाज सुधारक कबीर दास की याद में उनकी जयंती मनाई गई. महाप्रबंधक एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कबीर दास जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस बैठक में मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री हामिद अख्तर सहित राजभाषा विभाग के प्रमुख विभागों के प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान महाप्रबंधक के हाथों घरेलू पत्रिका अजय धारा के नये अंक का विमोचन किया गया।बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी डॉ. मधुसूदन दत्त ने किया।