आसनसोल:आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आसनसोल साउथ पीपी के तत्वाधान में आशीर्वाद फाउंडेशन और लाइफ लाइन के सहयोग से नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस का पालन किया गया l इस मौक़े पर आसनसोल बी एन आर स्थित रबिन्द्र भवन के सामने एक कार्यक्रम किया गया l यँहा नुकड़ नाटक और संगीत के माध्यम से लोगों को नशा के बिरुद्ध जागरूक किया गया l यँहा साउथ पीपी के आला अधिकारियो सहित सामाजिक संस्था के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे l
Related Articles
आसनसोल:पंजाब नेशनल बैंक के नए एटीएम का विधायक ने किया उद्घाटन
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:बाराबनी क्षेत्र के कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट आज पंजाब नेशनल बैंक के नए एटीएम का उद्घाटन विधायक तथा आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय और बैंक के महाप्रबंधक और सर्किल हेड शिवानंद भांजा ने साझे तौर पर किया।मंदिर के आसपास हर रोज श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है,इसे देखते हुए बैंक […]
बराकर:सावन महीने की बारिश ने किया हाल,बेहाल
Spread the loveबराकर :सावन मास की बारिश ने निचले भूभाग पर रहने वाले लोगों का हाल बेहाल कर दिया है । लोगों के घर वर्षा के पानी में डूब रहे हैं । उन इलाकों में बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो गई है । वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से पीड़ित लोगों को पानी वाले इलाके […]
आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस ने दुर्गापूजा कमिटियों को किया पुरस्कृत,बढ़ाया हौसला
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल -दुर्गापुर पुलिस ने बुधवार को दुर्गापूजा कमिटियों को बेहतर आयोजन के साथ साथ पश्चिम बंगाल सरकार के अभियान – सेफ ड्राइव,सेव लाइफ को प्रमोट करने के लिए पुरस्कृत किया और उनका हौसला बढ़ाया.आसनसोल स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में रानीगंज रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा कमिटी,अलेख्य पूजा कमिटी,दुर्गापुर तथा डेविड बैंक,पी एंड टी, शरत […]