बराकर: विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर बराकर पुलिस ट्रैफिक पुलिस एवं बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से संयुक्त रूप से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । यह जागरूकता रैली बराकर रेलवे स्टेशन परिसर से आरंभ होकर बैगुनिया मोड होते हुए बस स्टैंड जाकर समाप्त हुई । रैली में काफी संख्या में बराकर पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस के जवान तथा चेंबर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल मौजूद थे । इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि नशा मुक्ति इस जागरूकता रैली में युवाओं को भी शामिल करने की आवश्यकता है ।क्योंकि अभी के समय में अधिकांश युवा नशे के शिकार हो रहे हैं । वहीं बराकर फांडी प्रभारी लक्ष्मी नारायण दे ने कहा कि अभी के समय में युवाओं में नशे के प्रति झुकाव काफी बढ़ा है । जिसे रोकने के लिए लोगों को जागरूकता अभियान लगातार चलना पड़ेगा । वहीं उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि नशे के विरोध में समाज के प्रतिष्ठित लोगों को भी उतारकर सामने आना होगा । तभी जाकर युवाओं में नशे का सेवन को काम किया जा सकता है ।
Related Articles
कुल्टी में लाइट साउंड जेनरेटर सोसायटी ने किया कार्यक्रम का आयोजन
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया: कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के लाईट साउंड जेनरेटर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आज कुलटी मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कुलटी के पुर्व विधायक उज्जवल चैटर्जी खास तौर पर उपस्थित थे.कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर कीया गया । इस मौके पर उज्जवलचैटर्जी ने कहा कि लाईट साउंड […]
संकल्प वेलफेयर फाउंडेशन ने मनाया योग दिवस
Spread the loveबर्नपुर,अब्दुल कलाम की रिपोर्ट:बर्नपुर में संकल्प फाउंडेशन की ओर से योग दिवस मनाया गया और सभी को योग की तरफ प्रेरित भी किया गया. 00 Post Views: 1,185
रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीनसिटी का पौधारोपण अभियान
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:Rotary club of Asansol green city की तरफ़ से tree plantation का program किया गया । क़रीब 15 trees लगाये गये । ये program Asansol Giramit Coliery में एक निज़ी factory में किया गया । Factory के owner ने tree के देख़ रेख की जवाबदारी ली है । उपस्थित :- President- […]