आसनसोल:एक बैसरकारी अस्पताल पर जोर जबरजस्ती इलाज के नाम पर ठगी करने का आरोप अस्पताल में एडमिट मरीज के परिजनों ने लगाया l मरीज के परिजनों ने मंगलवार अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया l नाकड़ासोता, न्यूटाउन के रहने वाले 52 वर्षीय दिलीप पाशी की तबियत ख़राब होने के कारण आसनसोल बी एन आर स्थित एक गैरसरकारी अस्पताल लाया गया l जंहा उनको एडमिट कर लिया गया l दिलीप के पुत्र संतोष पाशी का आरोप है की मेरे पिताजी ठीक चलकर ही आये थे l अस्पताल में देखने के बाद उन्हें तुरंत आई सी यू में एडमिट कर लिया गया l ज़ब हमें पाता चला तों हमने जानना चाहा उन्हें आई सी यू में किसलिए भर्ती किया गया तों साठीक जवाब नहीं मिल रहा था l यहां लोग सही से जवाब नहीं देते है l बध्य होकर हमने मरीज को रेफेर करने को कहा तों उनलोगों ने उन्हें आई सी यू से हटा कर वेंटीलेटर में डाल दिया और कह रहें उनका कंडीशन बहुत ख़राब है l और इतने देर में 70 हजार का बिल बना दिये है l जिस डॉ के अंदर इलाज करवाने की बात कही जा रही है वो अभी तक अस्पताल आये ही नहीं लेकिन उनके नाम पर इलाज हो रहा और पेशेंट को सेरियस भी कर दिया गया l यँहा इलाज के नाम पर लूटने का धंधा बना लिया गया है l फिलहाल संतोष अपने पिता को रेफेर करवाना चाहता है l
Related Articles
आईईएचआर सोशल काउंसिल ने गरीबों में बांटे वस्त्र
Spread the loveआसनसोल:दुर्गापूजा के अवसर पर इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से गरीबों में वस्त्र बांटे गए।ज्ञात हो कि बंगाल सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा को देखते हुए अंस्था की ओर से बर्नपुर स्थित एक स्लम इलाके में 60 महिलाओं को साड़ी दी गई तथा बच्चों को भी नए वस्त्र दिए गए।संस्था […]
बर्धमान:रेलवे स्टेशन में पानी की टंकी गिरी,2 की मौत
Spread the loveबर्धमान: बर्धमान रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों पर बुधवार को पानी की एक टंकी गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्वी रेलवे (ईआर) के एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन के […]
घातक बीमारियों से बचाव के लिए चेतना शिविर का आयोजन
Spread the love कुल्टी:कुल्टी स्थित कुल्टी पार्क लेन स्कुल आफ विस्डम परिसर में कुल्टी म्युनिसिपैलिटी के स्वास्थ्य दफ्तर विभाग के तरफ से डॉक्टर ए. के. पान ( बराकर प्राइमरी हेल्थ सेन्टर) की उपस्थिति में हाम और रुबैना जैसे घातक बिमारी से बचाव तथा रोकथाम के लिए चेतना शिविर का आयोजन किया गया।साथ ही कोरोना जैसे […]