आसनसोल: कोयला तस्करी में गिरफ्तार ईसीएल महाप्रबंधक नरेश कुमार साहा और कोयला कारोबारी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार आसनसोल विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीबीआई विशेष कोर्ट के न्यायधीश ने जमानत याचिका नामंजूर करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईसीएल के काजोड़ा एरिया के पूर्व जीएम नरेश कुमार साहा और कोयला कारोबारी अश्विनी यादव को गिरफ्तार किया था । गौरतलब है कि आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत 21 मई को कोयला तस्करी मामले में आरोप तय करने की तारीख तय थी। लेकिन इस दिन 3 आरोपियों के अनुपस्थित रहने के कारण इस मामले का आरोप गठित नहीं हो सका। आखिरकार सोमवार सुनवाई के अंत में जज राजेश चक्रवर्ती ने आदेश दिया कि इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। उस दिन सीबीआई को आरोप तय करने को कहा गया है। इसके अलावा, न्यायाधीश ने आरोप पत्र में नामित सभी लोगों को उस दिन उपस्थित रहने का आदेश दिया। गौरतलब है कि इस मामले की चार्जशीट में 43 आरोपियों के नाम हैं। आगामी 3 जुलाई को निर्धारित है।
Related Articles
कुल्टी:हथियार की नोक पर अपराधियों ने दिया डकैती के वारदात को अंजाम,विरोध करने पर मारी गोली
Spread the loveबराकर : अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।कुल्टी के सांकतोड़िया फाड़ी अंतर्गत सांकतोड़िया बाजार में एक व्यापारी के घर अपराधियों ने दबिश दी और हथियार की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया । अपराधी कितना माल लूट कर ले गए हैं, इसका पता नहीं चल पाया है। अपराधियों ने व्यवसाई […]
सुलतानगंज थाना पुलिस ने गोलीकांड में गांजा तस्कर सहित दो को किया गिरफ्तार
Spread the loveसुल्तानगंज,ख़ास बात इंडिया: सुल्तानगंज में गोलीकांड एवं गांजा तस्कर गिरफ्तार । इस मामले में थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि हत्याकांड के आरोपी राजा कुमार उर्फ राजेश कुमार पिता कैलाश उर्फ कल्लू मंडल को गिरफ्तार किया गया है । 400 ग्राम गांजा के साथ गंजा तस्कर राजीव कुमार पिता अशोक मंडल बैकुंठपुर […]
आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफतार,अदालत में पेशी
Spread the loveबराकर 29 जून : बराकर आरपीएफ थाना के जवानों ने मगंलवार की शाम को बराकर स्टेशन के गुड साइड से दो बैग अवैध शराब सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया ।इस संबंध मे बताया जाता है कि पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो युवक बैग मे शराब लेकर चढ़ने की चेष्टा मे थे […]
더 도그 하우스 메가웨이즈
이것이 그녀를 보호하는 두 형제와 무슨 관련이 있습니까?