धनबाद: साइबर अपराध का मामला बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती हैं। साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहें है। इस बीच जिला पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं, साइबर अपराधी के पास से एक बैंक पासबुक बरामद हुआ है, जिससे 1 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है।गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ मामले की जानकारी देते हुए सिंदरी डीएसपी भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि रविरंजन कुमार ठाकुर, बनियाहीर 10 नं. थाना झरिया का रहने वाला है. यह कुछ लोगों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेम, ठगी, फ्रॉड, साइबर फ्रॉड, मोबाइल ठगी, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सीम कार्ड बनाकर लोगों को झांसा देकर ठगी करने का काम कर रहा है. एसएसपी के निर्देश पर सिन्दरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की गई।इस दौरान घटना में शामिल तीन अभियुक्त रविरंजन ठाकुर, किशोर कुमार सिंह, सुहैल अली अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।ऑनलाइन गेमिंग, ठगी, फ्रॉड, साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन मोबाइल ठगी, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सीम कार्ड बनाने में प्रयुक्त मोबाइल, फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सिम कार्ड, क्यू आर कोड, खाता, चेकबुक एवं अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. वहीं, जांच के क्रम में अभी तक अभियुक्तों के खाता से करीब एक करोड़ से अधिक का लेन-देन की डिटेल मिली है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का सरगना राज्य और देश से बाहर रहकर ठगी कर रहा है।
Related Articles
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार,पूर्व CM चंपई सोरेन समेत कई नए चेहरे को भी मिला मौका
Spread the loveरांची: झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट का विस्तार कर लिया है. कैबिनेट में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी मंत्री पद की शपथ ली है, वही चंपई सोरेन की सरकार में मंत्री बने हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को इस बार […]
प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
Spread the loveदिल्ली,लोकेश वर्मा की रिपोर्ट:प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा स्वर्गीय श्रीमति सुशीला देवी की पुण्यतिथि पर आंखो,कानो की जांच का शिविर का शुभांरभ मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया शिविर का आयोजन डीसीपी ऑफिस शाहदरा के पास समुदाय भवन में किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल को […]
वृद्ध पर एक भालू ने किया हमला, बाल बाल बचे
Spread the loveगिमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के जमनी जारा निवासी जलेश्वर महतो 60 वर्षीय वृद्ध एक भालू ने हमला किया इस हमले में वह बाल-बाल बच गये।इस घटना की सूचना आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो को ग्रामीणों ने दी, महतो ने इस घटना की सूचना दूरभाष के माध्यम से गोमिया […]
Почему Витас популярен в Китае? https://e-pochemuchka.ru/pochemu-vitas-populyaren-v-kitae/