आसनसोल :आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 104 और 105 के दिसरगढ़ नुनिया बस्ती इलाके के लोगों ने पानी की मांग को लेकर आसनसोल से पुरुलिया जाने वाली सड़क को पोस्ट ऑफिस मोड़ और हुसैनिया मोड़ पर दो जगहों पर जाम कर दिया l इस भीषण गर्मी में वार्ड संख्या 104 व 105 के विभिन्न इलाकों के लोगों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस गर्मी में उन्हें समुचित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है l ऐसा इसलिए है क्योंकि पानी की लाइनों को विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से मोड़ा जा रहा है, जिसके कारण पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही है और कुएं सुख रहे हैं, जिससे कई लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इलाके के लोगों ने बार-बार प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, तो आखिरकार उन्होंने बाध्य होकर सड़क जाम कर दिया lसुबह आठ बजे से सड़क जाम शुरू हो गया l मौके पर नगर निगम के इंजीनियर कार्तिक गांगुली भी पहुंचे तों लोगों ने उनका बिरोध किया l लोग उनपर गुस्सा थे ।मौक़े पर पुलिस ने उन्हें गार्ड किया तब जाकर उन्होंने घटना स्थल का निरक्षण किया l तब आश्वासन दिया की जल्द ही अवैध लाइन को लेकर निगम कार्रवाई करेगा और खराब वॉल्व को भी ठीक कराया जायेगा, ताकि पानी की आपूर्ति हो सके l तब तक क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जायेगी।
Related Articles
सामाजिक संस्था ‘ एक छोटी सी पहल ‘ प्यासे राहगीरों की बुझा रहा प्यास
Spread the loveआसनसोल:खास बात इंडिया:प्यासे को पानी पिलाना जीवन का सबसे पुण्य कार्य है, तपती धूप में पानी किसी वरदान से कम नहीं होता। आज के मनुष्य और समाज को इस इंसानियत की बहुत जरूरत है। एक दूसरे की सहायता से भी हम जीवन की कठिनाईयों से पार पा सकते हैं। किसी प्यासे को पानी […]
मारवाड़ी युवा मंच अनंता शाखा ने धूमधाम से मनाया नंद उत्सव
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:जन्माष्टमी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा ने 21 अगस्त को आसनसोल क्लब में बहुत ही धूमधाम से नन्द उत्सव मनाया । उत्सव में सबसे पहले *गणेश वन्दना* पर नृत्य किया गया और उसके बाद सभी अतिथि रजनी अग्रवाल जी, सीमा तोदी जी, माधुरी तोदी जी, सुमन शर्मा […]
आसनसोल:वीएमपीडीआई कार्यालय के समक्ष हुआ विरोध प्रदर्शन
Spread the loveआसनसोल बुधवार को आसनसोल के सीएमपीडीआई कार्यालय के समक्ष एचएमएस से संबद्ध सीएमसी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बारे में सीएमएसी के शाखा सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में स्थाई और अस्थाई दोनों कर्मी शामिल हैं l उनका कहना है कि जब से सैप पद्धति से वेतन का […]