बांका:तारडीह पंचायत संकुल अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर का गहन निरीक्षण अमरपुर प्रखंड बीआरसी के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमुज कुमार एवं प्रखंड साधन सेवी अमित रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ! आज शुक्रवार को प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं प्रखंड साधन सेवी के द्वारा विद्यालयों का गहन निरीक्षण किया गया ! संयुक्त रूप से किए गए निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों की ससमय उपस्थिति ,विद्यालय सहित शौचालय की साफ सफाई , बच्चों की उपस्थिति बच्चों हेतु बनने वाले मिड डे मील , सहित कई बिंदुओं पर गहन निरीक्षण किया गया !प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमुज कुमार एवं प्रखंड साधन सेवी अमित रंजन ने निरीक्षण के क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा चल रहे भवन के मरमती कार्यों का भी जायजा लिया ! तारडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रूपेश को मारने बताया की विभाग द्वारा निरीक्षण में आए पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय में चल रहे मरम्मती कार्य का भी जायजा लिया गया ! एवं विभागीय निदेशानुसार कार्य कराए जाने पर पदाधिकारी गण संतुष्ट दिखे !इसके पश्चात प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमुज कुमार एवं प्रखंड साधन सेवी अमित रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से वर्ग कक्षा का संचालन का जायजा लिया एवंसभी शिक्षकों का पाठ टीका का अवलोकन कर विभागीय निदेशानुसार विद्यालय का संचालन करने हेतु विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया ! निरीक्षण के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद , मोहम्मद रहबर आलम , बीपीएससी शिक्षक नीरज कुमारएवं बीपीएससी शिक्षिका अंजली कुमारी के साथ-साथ तारडीह संकुल के संकुल सीआरसीसीलक्ष्मण पासवान आदि मौके पर मौजूद पाए गए ! जबकि बीपीएससी शिक्षक मेराज अहमद आकस्मिक अवकाश में थे और बीपीएससी शिक्षिका नेहा कुमारी विशेषावकाश में थी !

Simply wish to say your article is as amazing. The clarity to your submit is simply excellent and that i
could suppose you’re knowledgeable on this subject. Fine along with your permission allow me to snatch your feed to stay up to date with approaching post.
Thanks 1,000,000 and please continue the rewarding work.
WOW just what I was searching for. Came here by searching for
안전놀이터 추천
Психолог онлайн анонимно. Помощь психолога онлайн. Психолог оказывает помощь онлайн в чате. оценили 3363 раз