बांका:तारडीह पंचायत संकुल अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर का गहन निरीक्षण अमरपुर प्रखंड बीआरसी के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमुज कुमार एवं प्रखंड साधन सेवी अमित रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ! आज शुक्रवार को प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं प्रखंड साधन सेवी के द्वारा विद्यालयों का गहन निरीक्षण किया गया ! संयुक्त रूप से किए गए निरीक्षण के क्रम में शिक्षकों की ससमय उपस्थिति ,विद्यालय सहित शौचालय की साफ सफाई , बच्चों की उपस्थिति बच्चों हेतु बनने वाले मिड डे मील , सहित कई बिंदुओं पर गहन निरीक्षण किया गया !प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमुज कुमार एवं प्रखंड साधन सेवी अमित रंजन ने निरीक्षण के क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा चल रहे भवन के मरमती कार्यों का भी जायजा लिया ! तारडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रूपेश को मारने बताया की विभाग द्वारा निरीक्षण में आए पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय में चल रहे मरम्मती कार्य का भी जायजा लिया गया ! एवं विभागीय निदेशानुसार कार्य कराए जाने पर पदाधिकारी गण संतुष्ट दिखे !इसके पश्चात प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमुज कुमार एवं प्रखंड साधन सेवी अमित रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से वर्ग कक्षा का संचालन का जायजा लिया एवंसभी शिक्षकों का पाठ टीका का अवलोकन कर विभागीय निदेशानुसार विद्यालय का संचालन करने हेतु विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया ! निरीक्षण के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद , मोहम्मद रहबर आलम , बीपीएससी शिक्षक नीरज कुमारएवं बीपीएससी शिक्षिका अंजली कुमारी के साथ-साथ तारडीह संकुल के संकुल सीआरसीसीलक्ष्मण पासवान आदि मौके पर मौजूद पाए गए ! जबकि बीपीएससी शिक्षक मेराज अहमद आकस्मिक अवकाश में थे और बीपीएससी शिक्षिका नेहा कुमारी विशेषावकाश में थी !
Related Articles
केवट भाई सरीखे लोग झोपड़ी बनाकर रहने को विवश
Spread the loveपारी शैबालिनी चित्तरंजन: इनसे मिलिये ये हैं केवट भाई। मेरे दिल के काफी करीब रहते हैं। चिरेका प्रशासन के डब्ल्यू डी यानि की वाटर एंड ड्रेनेज विभाग से सेवा निवृत्त रेलकर्मी हैं। वर्तमान में ये अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ एरिया -5 के 35 नम्बर रास्ता में 6/1ए के बगल में […]
अप्राकृतिक यौन शोषण करने के आरोपी को अदालत ने किया बाइज्जत बरी
Spread the loveआसनसोल:कुल्टी थाना अंतर्गत आजाद नगर इलाके के एक नाबालिक लड़के से अप्राकृतिक यौन शोषण करने से जुड़े मामले में तकरीबन चार साल से आरोपी रहे मोहम्मद दानिश नामक एक आरोपी को आसनसोल जिला कोर्ट के एडीजे दृतिय कोर्ट की न्यायाधीश शरण्य सेन प्रसाद ने तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उसे बाइज्जत […]
पश्चिम बंगाल सिक्किम क्रांति मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष का साउथ बंगाल दौरा
Spread the loveआसनसोल:पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने आसनसोल क्लब के सभागार में मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाख़ा एवं आसनसोल अनंता शाख़ा (महिला शाखा)के सदस्यों को संयुक्त रूप से रविवार को अपने दो दिवसीय दक्षिण बंगाल दौरे के अंतर्गत संबोधित किया।प्रांतीय अध्यक्ष ने सदस्यों को संबोधित करते हुए […]
Dadri