नई दिल्ली:नई सरकार गठन के बाद अब सोमवार से पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी सरकार के पहले सत्र की शुरुआत होगी। इस सत्र में वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब (Bhartruhari Mahtab) एक निश्चित समय के लिए अस्थायी अध्यक्ष (Pro-tem Speaker) होंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि गुरुवार को राष्ट्रपति भर्तृहरि महताब, सदस्य, लोकसभा को अध्यक्ष के चुनाव तक अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करने के लिए मंजूरी दी है।उन्होंने बताया कि यह मंजूरी संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत प्रोटेम स्पीकर के रूप में दी गई है। राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद 99 के तहत सुरेश कोडिकुन्निल, थालिकोट्टई राजुथेवर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंद्योपाध्याय को नवनिर्वाचितों को शपथ प्रतिज्ञा में सहायता के लिए प्रोटेम स्पीकर घोषित किया है। यह तैनाती 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष की तैनाती तक प्रभावी होगी।
Related Articles
जयपुर:सिविल लाइंस में मन की बात कार्यक्रम…; 200 महिला उद्यमियों को मातृशक्ति स्वावलंबन सम्मान
Spread the loveजयपुर,आकाश शर्मा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड का आयोजन सिविल लाइंस विधानसभा में मातृशक्ति स्वावलंबन सम्मान की थीम के साथ किया गया। रविवार को शांति नगर के शांति पार्क में बूथ संख्या 95 पर किया गया। इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर जिले के प्रभारी, विधि […]
पश्चिम बंगाल और पंजाब में बीएसएफ का पावर बढ़ा,ममता बनर्जी और चन्नी ने किया विरोध
Spread the loveनई दिल्ली:सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कानून में केंद्र सरकार के संशोधन करने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया है. बीएसएफ के कानून में बदलाव कर केंद्र सरकार ने सीमावर्ती राज्यों में बीएसएफ के अधिकार बढ़ा दिए हैं. अब बीएसएफ के अधिकारियों को पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और पश्चिम बंगाल-असम में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर […]
बारूद के ढेर पर बंगाल, नौ जिलों से 24 घंटे में 350 से ज्यादा क्रूड बम मिले,यहां 130 में मिलता है बम
Spread the loveकोलकाता:पश्चिम बंगाल को ये क्या हो गया है?सच कहा जाए तो बारूद के ढेर पर नजर आ रहा है बंगाल।बीरभूम हिंसा के बाद पुलिस छापेमारी में पिछले 24 घंटे में बंगाल की अलग-अलग जगहों से 350 से ज्यादा क्रूड बम मिले हैं। इनमें सबसे अधिक बीरभूम के मारग्राम इलाके से करीब 200 बम […]