राष्ट्रीय

नई दिल्ली:वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर होंगे

Spread the love

नई दिल्ली:नई सरकार गठन के बाद अब सोमवार से पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी सरकार के पहले सत्र की शुरुआत होगी। इस सत्र में वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब (Bhartruhari Mahtab) एक निश्चित समय के लिए अस्थायी अध्यक्ष (Pro-tem Speaker) होंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि गुरुवार को राष्ट्रपति भर्तृहरि महताब, सदस्य, लोकसभा को अध्यक्ष के चुनाव तक अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करने के लिए मंजूरी दी है।उन्होंने बताया कि यह मंजूरी संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत प्रोटेम स्पीकर के रूप में दी गई है। राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद 99 के तहत सुरेश कोडिकुन्निल, थालिकोट्टई राजुथेवर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंद्योपाध्याय को नवनिर्वाचितों को शपथ प्रतिज्ञा में सहायता के लिए प्रोटेम स्पीकर घोषित किया है। यह तैनाती 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष की तैनाती तक प्रभावी होगी।