कुल्टी रामबाबू साव):आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड स्थित सतईसा बस स्टैंड जीटी रोड से दो नंबर धौड़ा तक नगर निगम के द्वारा 3,96,664 की लागत से 16 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई गई है ।जिसका उद्घधाटन 58 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद संजय नोनिया ने शुक्रवार की शाम पैनल स्विच ऑन कर किया। इस मौके पर वार्ड के सभी बुथों के अध्यक्ष के अलावा सुजीत सिंह, महेश भारती, सत्यनारायण राय, धर्मवीर नोनिया, सुनील भारती विनोद साव, गौतम गुप्ता, संतोष चौहान, श्याम लाल यादव, सैयद शाहिद अनवर, शिवाजी कोईरी, जितेंद्र नोनिया नगर निगम के कनिय अभियंता जयश्री बाउड़ी, अंजना बाउड़ी, सोनम खातून, अर्चना मांजी उपस्थित थे। इस मौके पर पार्षद संजय नोनिया ने कहा कि इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए वार्ड के नागरिकों की बहुत दिनों से मांग थी। हमने इसका प्रस्ताव नगर निगम के मेयर को दिया। उनका असंख्य धन्यवाद है। कि उन्होंने यहां की जनता की मांग को सुनी और आज यहां जीटी रोड से दो नंबर धौड़ा तक 16 एलइडी स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन हुआ।
Related Articles
झारखंड:डीटीओ और सीओ के वाहन पर पथराव, वाहन हुए क्षतिग्रस्त
Spread the loveदुमकाा,ख़ास बात इंडियाा:पत्थरर लदे वाहनों की जांच के लिए गुरुवार को शिकारीपाड़ा गए डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक और सीओ राजू कमल की गाड़ियों पर पत्थर माफियाओं ने पथराव कर दिया .इससे डीटीओ और सीओ की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई .वही पथराव कर रहे लोगों को रोकने के प्रयास में 2 पुलिस जवानों की […]
गोमिया:बीजेपी साडम महिला मंडल मोर्चा एक दिवसीय बैठक संपन्न
Spread the loveगोमिया,ख़ास बात इंडिया:गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वागं दक्षिणी 1/B स्थित पंचायत सचिवालय में बीजेपी साडम महिला मंडल मोर्चा की एक दिवसीय बैठक 15 सितंबर को संपन्न हुई.महिला सशक्तिकरण की इस बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुणानंद महतो उपस्थित थेे.बैठक की अध्यक्षता साडम मंडल अध्यक्ष शिव शंकर […]
दुर्गापुर के बेनाचिटी में तृणमूल कांग्रेस ईंधन की मूल्यवृद्धि के खिलाफ उठाई आवाज
Spread the loveदुर्गापुर,ख़ास बात इंडिया:दुर्गापुर के बेनाचिती में तृणमूल कांग्रेस की ओर से महंगाई के विरुद्ध आवाज उठाते हुए प्रदर्शन किया गया.प्रांतिका मंच,माथा मोड़ पर सैंकड़ों समर्थक पहुंचे और प्रदर्शन किया. +10 Post Views: 1,425