आसनसोल : आसनसोल के सी बी आई अदाकात में शुक्रवार को सीबीआई अधिकारियो द्वारा ई सी एल के 2 अधिकारी को पेश कर रिमांड की मांग की जाने की ख़बर पाई जा रही है l सूत्रों के अनुसार उक्त इसीएल अधिकारी से कोलकाता के सीबीआई कार्यालय निज़ाम पैलेस में पूछताछ चल रही थी l पूछताछ में असमानता पाए जाने के बाद इन अधिकारियो को आसनसोल सी बी आई अदालत में पेश किया गया है l सूत्रों से पता चला है की उक्त अधिकारी काजोड़ा एरिया के अधिकारी है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है l

बताया जा रहा है की कोर्ट के सीबीआई जज ने सीबीआई अधिकारी को इस केस में फटकार भी लगाई है l पेश किये गये ई सी एल एक अधिकारी का नाम निर्मल चंद्र साहा बताया जा रहा है दूसरे की जानकारी नहीं मिली है l बाकि डिटेल्स में जानकारी थोड़े देर में l