आसनसोल:दुर्गापुर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन दुर्गापुर के व्यवसायी एवं एडीडीए के वाइस चेयरमैन कवि दत्ता को नियुक्त किया गया है। संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी गैर राजनीतिक व्यक्ति को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। कवि दत्ता को चेयरमैन बनाये जाने से शिल्पांचल के व्यवापारियों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी एडीडीए के चेयरमैन थे। कवि दत्ता को एडीडीए चेयरमैन बनाये जाने पर व्यवसायियों में खुशी है।
Related Articles
रानीगंज:बिहार में बंधक बनाई गई ऑर्केस्ट्रा डांसर को पंजाबी मोड़ पुलिस ने छुड़ाया
Spread the loveरानीगंज,खास बात इंडिया: रानीगंज से बिहार के सिवान गई ऑर्केस्ट्रा डांसर रबीना कुमारी को पंजाबी मोड़ चौकी पुलिस ने छुड़ाया।ज्ञात हो कि पंजाबी मोड़ के 6/7 कॉलोनी की निवासी 19 वर्षीय रबीना को दुर्गापूजा में स्टेज प्रोग्राम के लिए सिवान ले जाया गया था,लेकिन उसे वहीं बंधक बना लिया गया और उसे सिवान […]
पश्चिम बंगाल कायस्थ समाज की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
Spread the love Asansol,खास बात इंडिया: पश्चिम बंगाल कायस्थ समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को एस बी गोराई रोड स्थित खास बात मीडिया ग्रुप के कार्यालय में हुई।बैठक में संस्था के सचिव भानू श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार रखे। इसके उपरांत सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने सुझाव […]
Asansol: बस की चपेट में आने से हुई युवक की मौत,मची सनसनी
Spread the love आसनसोल,खास बात इंडिया,वसीम खान:आसनसोल दक्षिण थाना अन्तर्गत हटन रोड के पास बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत से तनाव फैल गया घटना के विरोध में इलाके के लोगो ने हटन रोड जीटी रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया बस ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई और […]