क्राइम

साइबर क्राइम:दूसरे राज्यों में जाकर ठगी कर रहे जामताड़ा के कुख्यात साइबर अपराधी;आसनसोल से 3 गिरफ्तार

Spread the love

आसनसोल:जामताड़ा से साइबर अपराधियों को गिरोह अब फैल कर दूसरे शहर और राज्यों का रुख कर रहा है। जामताड़ा के यह साइबर फ्रॉड दूसरी जगहों पर किराए का मकान लेते हैं और यही से ठगी करते हैं। साइबर अपराध के लिए कुख्यात जामताड़ा गैंग, पुलिस की दबिश के बाद अब दूसरे शहरों के गैंग से मिलकर साइबर अपराध को ऑपरेट कर रहे है। अभी हाल ही में जामताड़ा से सटे सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत हीरापुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को पकड़ा है। जिनमे जामताड़ा के साइबर अपराधी शामिल है।ये बाकायदा कमरा किराए पर लेकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे। तभी पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस साइबर गैंग से जामताड़ा गैंग का लिंक मिला है। 3 साइबर अपराधी आसनसोल इस्माइलनगर में एक मकान किराये पर लेकर साइबर ठगी का गिरोह चला रहे थे। स्थानीय सूत्रों से उनकी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद हीरापुर थाने की पुलिस ने षष्ठीनगर स्थित घर पर छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक ये गैंग बैंक के केवाईसी अपडेट, आधार लिंक आदि के लिए कॉल कर विभिन्न लोगों को फंसा कर रहे थे।पुलिस ने जिन तीन लोगों को पकड़ा है। उनमें झारखंड के डेबराना गांव के विनोद पात्रा, प्रदुम्न यादव और जामाताड़ा जिले के नारायणपुर पतराडीही गांव के संतोष यादव शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक लाख तीन हजार रुपये, कई सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, आठ मोबाइल फोन बरामद किये है। जिस मकान को किराये पर लिया गया था, उसका मालिक दुर्गापुर में रहता है। उसे किरायेदारों की गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। ऑपरेशन में हीरापुर थाने के ओसी सौमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर और टाउन ऑफिसर राजेश भट्टाचार्य सक्रिय रहे। आसनसोल कोर्ट ने इन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *