आसनसोल:चार दिनों से लापता अड़तीस वर्षीय व्यक्ति का शव एक परित्यक्त कुआं से बरामद किया गया। चार दिन की गुमशुदगी के बाद शख्स का शव बरामद किये जाने से इलाके में मातम । जामुड़िया विधानसभा के केंदा गांव इलाके में हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के संबंध में पता चला है कि क्षेत्र के 38 वर्षीय अभिजीत बनर्जी का शव गुरुवार की सुबह केंदा ग्राम पंचायत के पूर्व केंदा इलाके में दुर्गा मंदिर से सटे एक परित्यक्त कुआं में देखा गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना केंदा फाड़ी को दी, केंदा फाड़ी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची l अग्निशमन विभाग को सूचना दी, रानीगंज से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और पानी से भरे कुआं से पानी निकाला और शव को बाहर निकाला। पता चला है कि चार दिन पहले मृतक के परिजनों ने केंदा फाड़ी में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। चार दिनों के बाद आश्चर्यजनक रूप से, इलाके में एक परित्यक्त कुआं में शव पड़ा मिला, स्थानीय लोगों और मृतक के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि जो व्यक्ति चार दिनों से लापता था, उसे संदेह था कि वह परित्यक्त कुआं में कैसे गिर गया। परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने घटना की पूरी जांच की मांग की है। हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि वह सभी घटनाओं की जांच करेगी और मौत की असली वजह का पता लगाया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इस बीच, पुलिस ने मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए विभिन्न नमूने एकत्र किए और जानवह में जुट गये l
Related Articles
दुर्गापुर:गृहमंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा,सियासी गलियारे में चर्चा शुरू
Spread the loveदुर्गापुर:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल पहुंच चुके हैं और राजनीतिक गलियारे में चर्चा भी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे दुर्गापुर के अंडाल हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका […]
आसनसोल – दुर्गापुर के नए पुलिस कमिश्नर सुधीर नीलकांतम ने ग्रहण किया पदभार,शुरू किया काम
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल -दुर्गापुर के नए पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम ने शनिवार को पदभार संभाल लिया है.काफी जोश के साथ उन्होंने काम शुरू किया और कहा कि अनैतिक कार्यों पर अविलंब कार्रवाई होगी.सुधीर नीलकांतम इससे पहले कोलकाता में ज्वाइंट कमिश्नर थे.उन्हें पदोन्नति देकर यहां भेजा गया है,जबकि अजय कुमार ठाकुर को बैरकपुर […]
अवैध रूप से देह व्यापार चलाने, नाबालिग लड़कियों का शोषण करवाने में तीन और गिरफ्तार, कुल हुए 28
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया,अभय गिरी की रिपोर्ट:बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल स्थित लच्छीपुर रेडलाइट एरिया में बुधवार की रात छापेमारी से हड़कंप मच गया था। सूचना मिली थी कि लच्छीपुर में नाबालिक लड़कियों से देह व्यापार कराया जाता है. जिसके बाद राज्य के शिशु अधिकार रक्षा आयोग की टीम, जिला प्रशासन और […]